पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा हिसार ने 8 मार्च दिल्ली पैदल कूच

March 6, 2024

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा हिसार ने 8 मार्च दिल्ली पैदल कूच

एमएसपी व अन्य किसानी मुुद्दो को लेकर किया अनेको गांव का दौरा

हिसार रवि पथ न्यूज :

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की हरियाणा 8 मार्च को क्रांति मान पार्क हिसार से पैदल दिल्ली कूच को लेकर सभी फसलों एमएसपी, किसान मजदूर की पूर्ण कर्ज माफ़ी, भारत अपने आप को WTO से बहार करे, किसानों पर सभी मुकदमे वापिस हो, लखीमपुर खीरी में शहीद किसानो को न्याय मिले,सभी फसलों का मुआवजा व बीमा बकाया क्लेम व शहीद किसान शुभकरण की हत्या और किसानों पर गंभीर चोट मारने वाले दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही को लेकर पैदल कूच में हिसार जिले के हर गांव से किसान शामिल होगे। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति जिला हिसार की एक टीम जनरल सेक्टरी संदीप सिवाच, राज्य कमेटी मैंबर सारज भुल्लर लुदास, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान केडी अग्रोहा, परमजीत जाखड़,बरवाला ब्लॉक प्रधान सोनू चहल बोबुआ, मोनू सुलखनी, विक्की, दिलबाग, रतन सिंह ने कल्लरभेणी, हसनगढ़, बोबुआ, छान, संधलाना, साबरवास व किरमारा गावों का दौरा किया और पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा हिसार की दूसरी टीम जिला प्रधान सतीश बेनीवाल,राज्य कमेटी मैंबर अनिल गोरछी, इकाई प्रधान कुलदीप नंबरदार गावड़, विकास मूंदलिया गावड़, हिसार द्वितीय ब्लॉक उपप्रधान आत्मा राम पातन इकाई प्रधान उदय देवा, मुकेश डाया, संजय डाया,प्रधान जसबीर डाया ने केमरी , मिरका,डाया, स्याडवा, चिड़ोद,देवा , मुकलान, भेरिया व गावड़ गांव का दौरा किया और पगड़ी संभाल जट्टा की तीसरी टीम हैप्पी बेनीवाल, भाई अनिल ठुईया, दलबीर सिंह ढाबी, भाई दीपक भांभू ने आज ठुईया, ढाबी व गदली जाटान गांव का दौरा किया। गांव के किसानो को सयुक्त मोर्चा 14 मार्च दिल्ली रामलीला में होने वाली पंचायत को लेकर हिसार क्रांति मान पार्क से 8 मार्च को दिल्ली पैदल कूच के लिए अपील की।

Tags: , , , ,