विधानसभा हिसार एक नजर- ताजा खबर

March 6, 2024

हिसार  रवि पथ :

भाजपा झूठी प्रोपेगेंडा मशीन 400 का नारा दे रही : कुमारी सैलजा

कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा झूठी प्रोपेगेंडा मशीन 400 का नारा दे रही है। इसका हश्र भी शाइनिंग इंडिया वाला होगा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2019 में हरियाणा में 75 पार का प्रोपेगेंडा चलाया था कितने पर अटके? इस बार केंद्र में भाजपा ने वही प्रोपेगेंडा अपनाया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि पार्टी फैसला करेगी, उन्होंने पहले भी कहा था कि उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है। अभी प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है, जो फैसला होगा मान्य होगा।हिसार में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के साथ चर्चा कर हम अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस बारे में सभी वर्ग के लोगों से उनके सुझाव लिए जा रहे हैं। इस सरकार में अडाणी, अंबानी ही फल-फूल रहे हैं। चंद लोगों के हाथों में ही देश की संपत्ति जा रही है। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। इन लोगों ने देश की दिशा को मोड़ दिया। पहले हर गांव में, हर शहर में, हर घर में संपत्ति जा रही थी। अब सारा रुपया कुछ परिवारों में ही जा रहा है।एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सबसे बड़ी जुमलेबाज है। हर चुनाव में नया जुमला लेकर आती है। काला धान, स्मार्ट सिटी, 100 करोड़ रुपये, 15 लाख खाते में, पहली कलम से एमएसपी के जुमले 2014 के लोकसभा में छोड़े गए थे। इसके बाद देश की सेना के नाम पर वोट मांगे। इस बार गारंटी, मोदी परिवार के जुमले चलाए जा रहे हैं।हरियाणा में अपराध पर किसी तरह की लगाम नहीं है। कभी किसी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। कभी सरपंच एसोसिएशन के प्रधान की गोली मार कर हत्या होती है। जींद में व्यापारी की हत्या कर दी जाती है। कानून-व्यवस्था के नाम पर प्रदेश में कुछ नहीं है।

हिसार

उजड़ता हिसार : नशे के आदी युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, 11 दिन में नशे के कारण चौथी मौत

नशे की लत युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जिले में पिछले 11 दिन में नशे के कारण चार युवाओं की जान जा चुकी है। मंगलवार को शहर के निजी अस्पताल में चार दिन से उपचाराधीन नशे के आदी 26 वर्षीय मुकेश ने दम तोड़ दिया। जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में कॅरिअर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।जानकारी के अनुसार मुकेश नशा का आदी था। उनके पिता का पहले देहांत हो गया था। उनकी माता सातरोड के पास एक फैक्टरी में काम करती है। फैक्टरी के क्वार्टर में ही वह परिवार के साथ रहता है। नशे की लत के कारण तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे चार दिन पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां पर उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुकेश तीन बहनों का इकलौता भाई था।4 मार्च को विकास नगर में रहने वाले अजय की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हुई थी। 10 दिन पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से घर लौटा था। रात को उसने सिरिंज ने नशा किया और नशे की ओवर डोज के कारण उसकी मौत हो गई।
29 फरवरी को पूजा मार्केट के पास एक होटल के कमरे के बाथरूम में 38 साल के युवक राजेश का शव मिला था। नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। बाथरूम के अंदर टायलेट सीट पर उसका शव था और हाथ में सिरिंज लगी हुई थी।

हिसार

सूर्य नगर आरओबी : बिना सुरक्षा उपकरणों के रखे जा रहे गार्डर, पहले दिन दो रखे

निर्माणाधीन सूर्य नगर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के स्थल पर क्रेन का संतुलन बिगड़ने की घटना के बाद भी अधिकारी सबक नहीं ले रहे हैं। स्थिति यह है कि अब भी बिना सुरक्षा उपकरणों के गार्डर रखे जा रहे हैं। यही नहीं निर्माण स्थल पर रखे एक गार्डर में दरार आई हुई है। इसे लेकर लोगों ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उधर, आरओबी पर पहले दिन 5 में से 2 गार्डर रखे जा सकें।बता दें कि हिसार-लुधियाना रेल लाइन पर अंडरपास निर्माण के लिए गार्डर रखते समय मौके पर इस्तेमाल की जा रही 400 टन वजन की क्रेन का संतुलन अचानक बिगड़ गया था। इस दौरान क्रेन एक तरफ से ऊपर उठ गई थी। गनीमत यह रही कि क्रेन का हुक रेलवे लाइन के दूसरी तरफ खड़ी क्रेन के हुक पर टिक गया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था। इस दौरान मौके पर 50 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारी कार्य कर रहे थे। अगर क्रेन पलटती तो कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था।गार्डर रखते समय कर्मचारियों के सिर पर न तो हेलमेट थी और न ही हाथों में दस्ताने थे। बिना सुरक्षा के उपकरणों के कर्मचारी 25 से 30 फुट की ऊंचाई पर काम कर रहे थे। इस दौरान जरा की लापरवाही उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी। यही नहीं मौके पर बीएंडआर का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।

हिसार

अब वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आधार जरूरी

वाहन चलाने वालों को अब वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड देना होगा। बिना आधार कार्ड के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं बनेगा। सरकार की तरफ से जनवरी माह से ये नया नियम लागू किया गया है। प्रदूषण केंद्र पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनवाने आ रहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।शहर के प्रदूषण जांच केंद्र पर पहले बिना आधार कार्ड के ही प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बन जाता था, लेकिन अब नए नियम के तहत बिना आधार कार्ड का नंबर दिए प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं बनाए जा रहे। ऐसे में वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनवाने आ रहे चालकों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। जिन के पास आधार कार्ड नहीं उनका प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को सोशल मीडिया पर आधार कार्ड मंगवाना पड़ रहा है या फिर दोबारा से आधार कार्ड लेकर आना पड़ रहा है।

हिसार

कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 19807/08 एवं 19813/14 कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन का सिरसा तक विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 9 मार्च से तथा गाड़ी संख्या 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 10 मार्च से हिसार स्टेशन से सुबह 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर 12:13 बजे मंडी आदमपुर पहुंचेगी। यहां से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी। दोपहर 12:29 बजे भट्टू स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 12:31 बजे रवाना होगी।वहीं दोपहर 1:10 बजे पर सिरसा पहुंचेगी। वापसी में सिरसा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19808, 9 मार्च से व गाड़ी संख्या 19814, 10 मार्च से शाम 4:15 बजे रवाना होकर भट्टू स्टेशन पर शाम 4:48 बजे पहुंचेगी। यहां से शाम 4:50 बजे रवाना होगी। मंडी आदमपुर स्टेशन पर शाम 5:06 बजे आएगी। शाम 5:08 बजे रवाना होगी। हिसार रेलवे स्टेशन पर शाम 5:45 बजे पहुंचेंगी। यहां से फिर शाम 5:55 बजे कोटा के लिए रवाना होगी। बता दें, कि इस ट्रेन का सिरसा तक विस्तार करने के लिए यात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे। कई बार रेलवे के आलाधिकारियों को पत्र भी दिया गया। वहीं, अभी तक ट्रेन हिसार ही रुकती थी और हिसार से शाम 5:55 बजे कोटा के लिए रवाना होती थी। मगर अब इस ट्रेन का फायदा सिरसा जाने वाले यात्री भी उठा सकेंगे।

हिसार

नगर सुधार मंडल की जमीन पर किया अवैध निर्माण ढहाया

नगर निगम ने पटेल नगर में नगर सुधार मंडल की जमीन पर किसी व्यक्ति ने अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया। मंगलवार को निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने निर्माणाधीन हिस्से को गिरा दिया, जबकि बाकी बने हुए निर्माण को खाली करने के लिए एक दिन का समय देकर टीम लौट आई।जानकारी के अनुसार पटेल नगर में नगर सुधार मंडल की करीब 100 गज जमीन पर किसी व्यक्ति ने कब्जा कर एक कमरे का निर्माण किया है। इस कमरे में उक्त व्यक्ति अपने परिवार सहित रह रहा है। यही नहीं अब वह मौके पर बाथरूम का निर्माण कर रहा था। इसी बीच किसी ने इसकी शिकायत निगम को कर दी। इस शिकायत के आधार पर निगम की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। वहां टीम ने कब्जाधारी की तरफ से बनाए जा रहे बाथरूम को जेसीबी से तोड़ दिया। चूंकि कमरे में व्यक्ति अपने परिवार सहित रह रहा है। निगम अधिकारियों के मुताबिक कमरे में उक्त व्यक्ति का सामान भी रखा है। इसे देखते हुए निगम की तरफ से व्यक्ति को कमरा खाली करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है।

हिसार

फ्री आधार कार्ड अपडेशन के लिए 14 मार्च तक करें आवेदन : उपायुक्त

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जनहित में नि:शुल्क आधार कार्ड अपडेशन करने की तिथि 14 मार्च 2024 निर्धारित की हुई है। नागरिक अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 मार्च 2024 तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर निशुल्क अपडेट करवा सकते हैं।उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वे अपने आधार कार्ड में समय रहते अपडेशन जरूर करवा लें। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक माईआधारपोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माईआधारएप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है।

Tags: , , , ,