विधानसभा नलवा एक नजर- ताजा खबर

March 6, 2024

नलवा/ रवि पथ :

2019 की कसर 2024 में हासिल करना जजपा के हर कार्यकर्ता का लक्ष्य : दिग्विजय चौटाला

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजयसिंह चौटाला ने नलवा हलके के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जजपा ने कमर कस ली है। जजपा के मिशन दुष्यंत 2024 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में जो कसर रह गई थी 2024 में इसे पूर्ण तौर पर हासिल करना जजपा के हर कार्यकर्ता के साथ हर हरियाणवी का लक्ष्य बनाना होगा।उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर 13 मार्च को समारोह आयोजित कर हिसार में मनाने का फैसला लिया है। जिसे बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। शहर के पुराने राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी को आमंत्रण दिया। इस अवसर पर खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, जिलाध्यक्ष अमित बूरा, हलकाध्यक्ष राजेश झाझड़िया, शिव कुमार कुलाना, वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट तरुण गोयल आदि उपस्थित रहे।

नलवा

ट्रक चालक ने 35 लाख के केमिकल को बेचकर लगाई आग

एसपी को गुजरात निवासी रमेश ने शिकायत देकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसके ट्रक चालक ने करीब 35 लाख रुपये का टोलियन केमिकल राजस्थान में बेच दिया और सिवानी के बुद्धशैली के नजदीक ट्रक को आग लगा दी। भिवानी के एसपी को दी शिकायत में गुजरात निवासी रमेश ने बताया कि वह विनायक ट्रांसपोर्ट सर्विस में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।रमेश ने बताया कि एक टैंकर काडला से करीब 35 लाख रुपये का टोलियन केमिकल भरकर 22 फरवरी को सोनीपत हरियाणा के लिए निकला था। टैंकर को सोडाराम निवासी जैसलमेर राजस्थान चला रहा था। चालक ने रास्ते में जिला चूरू में किसी अपने दोस्त के साथ मिलकर 35 लाख के टोलियन केमिकल को बेचकर झूंपा व सिवानी के बीच बुद्धशैली मोड़ के नजदीक कंपनी के टैंकर को आग लगा दी। 25 फरवरी को किसी ने ट्रांसपोर्टर को सूचना दी कि उसके ट्रक जला हुआ खड़ा हुआ है। इसके बाद वह यहां पहुंचे तो ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है, गाड़ी देखने से लगता है कि गाड़ी टैंकर में रखा टोलियन केमिकल कही निकाल कर चोरी किया गया है। फिर षडयंत्र पूर्वक टोलियन केमिकल की चोरी को छुपाने व सबूत नष्ट करने, कंपनी व उसके मालिक को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावना से उक्त गाड़ी को जला दिया गया। एसपी से मामला दर्ज करने व मामले की जांच की मांग की गई है।

नलवा

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 7, 9 व 10 मार्च को विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर सुनेंगे जनसमस्याएं

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 7, 9 व 10 मार्च को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी स्पीकर 7 मार्च को प्रात: 10 बजे गांव कैमरी में चंडीगढ़ धर्मशाला व यादव धर्मशाला, प्रात: 11 बजे गांव डाया में चौपाल, दोपहर 12 बजे गांव हरिता में चौपाल, दोपहर 1 बजे गांव स्याहड़वा में चौपाल तथा दोपहर 2 बजे गांव तलवंडी रुक्का में आईपीबी गली का शिलान्यास करेंगे और समस्याएं सुनेंगे।
इसी प्रकार डिप्टी स्पीकर 9 मार्च को प्रात: 11 बजे गांव न्योली कलां, दोपहर 12 बजे शाहपुर, दोपहर 1 बजे आर्य नगर तथा 2 बजे चौधरीवास में चौपाल का शिलान्यास करने उपरांत नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे। 10 मार्च को प्रात: 11 बजे गांव गंगवा, दोपहर 12 बजे चिड़ौद व दोपहर 1 बजे दुबेटा में चौपाल तथा 2 बजे बालावास में आईपीबी गली का शिलान्यास करेंगे और समस्याएं सुनेंगे।

Tags: , , , , ,