विधानसभा बरवाला एक नजर – ताजा खबर

March 6, 2024

बरवाला/रवि पथ :

एक दिन के रिमांड पर लाए गए दोनों आरोपियों को भेजा जेल

गांव बालक निवासी लगभग 50 वर्षीय कृष्ण की हत्या मामले में अदालत से एक दिन के रिमांड पर लाए गए दोनों आरोपियों गांव बालक निवासी मृतक के बड़े बेटे विकास और मृतक के भतीजे बिदू को हिसार अदालत में पुनः पेश किया। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि जहां पर अदालत ने इन दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस रिमांड अवधि में इन दोनों आरोपियों से उनकी निशान देही पर इस हत्या में प्रयुक्त लाठियों, जूते व कपड़ों आदि को बरामद कर लिया है। इन दोनों आरोपियों ने कृष्ण द्वारा दूसरी पत्नी लाने पर गुस्से में लाठियों से वार करके कृष्ण की हत्या किए जाने की हार्मी भर ली है।उल्लेखनीय है कि विधुर कृष्ण 2 मार्च को पंजाब से मनप्रीत कौर नामक महिला को दूसरी शादी करके अपने घर ले आया था। इसी रजिंश व गुस्से के चलते विकास ने अपने चचेरे भाई बिदू के साथ अपने पिता कृष्ण की लाठियों से वार करके हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक कृष्ण के भाई पवन की शिकायत पर मृतक के बेटे विकास और मृतक के भतीजे बिट्टू के खिलाफधारा 302 व 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों विकास व बिट्टू को गिरफ्तार करके हिसार अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लाया गया था।

बरवाला

कैप में 1540 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी दवा

प्रमुख समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब बरवाला के तत्वावधान में नए बस अड्डे के पास आयोजित 3 दिवसीय पोलियो उन्मूलन कैंप सम्पन्न हुआ। प्रोजैक्ट चेयरमैन विक्की रहेजा और स. बेअन्त सिंह ने बताया कि पोलियो उन्मूलन कैंप रोटरी क्लब बरवाला का स्थाई प्रोजैक्ट है। इस कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडवोकेट विक्रमजीत सिंह ने एक बच्चे को पोलियो रोधी की 2 बूंदें पिलाकर किया। इस कैंप में सी.एच.सी. कम नागरिक अस्पताल बरवाला डॉ. बलवान सिह की टीम का विशेष सहयोग रहा।इस कैंप में नया बस अड्डा प्रबंधक सुरेश पूनिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस 3 दिवसीय कैंप में 0-5 वर्ष तक के 1540 बच्चों को पोलियो रोधी की 2-2 बूंदे पिलाई गई। इस अवसर पर रोटेरियन सचिव मनोज कथूरिया, कोषाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सरदाना, संजय संदूजा, पूर्व पार्षद पुनीत जावा, परविंदर सिंह व बिल्लू बजाज आदि मौजूद रहे।

बरवाला

भाषण प्रतियोगिता में छात्रा सरीती ने मारी बाजी

राजकीय महाविद्यालय बरवाला में हिंदी विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण. एक नारा और हकीकत था। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य दलबीर गिल ने किया।मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य दलबीर गिल ने छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। इस भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सरीति ने प्रथम और बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र विकास ने द्वितीय तथा बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बरवाला

गंदे पानी की निकासी से पहले ही टूटा करोड़ों रुपए की लागत से बना नाला

गांव राजली में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद चंद दिन पहले ही गांव में गदै पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला टूट जाने पर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के खिलाफनारेबाजी की। इन आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार पर नाले में घटिया स्तर की निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। इन ग्रामीणों ने प्रशासन से ठेकदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्रामीण प्रदीप शास्त्री समेत अनेक ग्रामीणों ने बताया कि विधायक जोगी राम सिहाग ने गांव राजली में पानी निकासी के लिए बनाए जाने वाले नाले का उ‌द्घाटन आठ माह पहले ही कर दिया था। अब नाला बनकर तैयार तो हो गया था, परन्तु गांव की गंदे पानी की निकासी से पहले ही यह नाला टूट गया। पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा ठेकेदार को गांव की निकासी के लिए फ्रिनी सहित नाले का टैंडर दिया गया था। युवा मंडल के प्रदीप शास्त्री समेत अनेक ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार ने पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले को बिना पैमाइश के ही बनाया है। जब इस बारे में राजली गांव के सरपंच प्रतिनिधि वजीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि नाले में किसी अज्ञात ने नाला सख्त होने से पहले ही पानी डाला है या जान बूझकर छोड़ा है अभी पता नहीं है। इसमें बारिश से कुछ भी नहीं हुआ है।

Tags: , , , , ,