विधानसभा नारनौंद एक नजर -ताजा खबर

March 6, 2024

नारनौंद/रवि पथ :

हेड मास्टर सुंदरलाल मामला में नारनौंद के डीएसपी सहित तीन सदस्यीय एसआईटी गठित

गढ़ी और बड़सी के बीच कार में जले हेड मास्टर सुंदरलाल के मामले में हांसी एसपी मकसूद अहमद ने एसआईटी का गठन किया है। पूर्व में गठित की गई एसआईटी से हेड मास्टर सुंदरलाल के परिजन संतुष्ट नहीं थे। परिजनों की मांग पर एसपी ने यह एसआईटी गठित की है। मामले में पुलिस ने डीएसपी नारनौंद राज सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय गठित की है। बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार व सोरखी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार एसआईटी के सदस्य होंगे। हेड मास्टर सुंदरलाल की डीएनए रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है। डीएनए की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि कार में जलने वाला हेडमास्टर सुंदर लाल ही थे। पुष्टि होने के बाद ही बास पुलिस ने सुंदरलाल की पत्नी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था।8 सितंबर 2023 को हेडमास्टर सुंदर लाल की क्रेटा गाड़ी में शाम करीब 4 बजे बड़सी से गढ़ी रोड पर आग लग गई थी। उस समय हेडमास्टर सुंदरलाल स्कूल से घर लौट रहे थे और बड़सी के पास कार में आग लग गई थी। आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। पुलिस और दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंच कार में लगी आग को बुझाया था। मगर तब तक कार में सवार व्यक्ति की जलने से मौत हो चुकी थी। पुलिस को कार के अंदर से सिर्फ कंकाल मिला था। जलने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने डीएनए जांच करवाई थी।

नारनौंद

मेरा पहला वोट देश लिए अभियान पर विचार गोष्ठी आयोजित

रराजकीय कन्या महाविद्यालय उगालन में मेरा पहला वोट देश लिए अभियान के अन्तर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें एन.एस.एस. संयोजक सहायक प्राध्यापक संदीप कुमार ने छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्राओं द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त करने के साथ-साथ संगीत सत्र में भी वोट संबंधी गानों पर नृत्य कर वोट के महत्व बारे जागरूक किया।

नारनौंद

नारनौंद में युवक पर चाकू से हमला, घायल

शहर के जींद रोड पर एक युवक पर 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रैफर कर दिया है। जहां पर युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।गांव सुलचानी निवासी साहिल ने बताया कि वह करीब 5 दिन पहले अपनी गाड़ी में सवार होकर नारनौंद से उसके गांव सुलचानी की तरफ जा रहा था। तभी 2 मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल से कट मारकर उसकी गाड़ी के आगे आ गए थे। जब उसने उनको धमकाया तो उन्होंने उसको धमकी दी थी कि आज के बाद जब भी नारनौंद में आएगा तो तेरे को देख लेंगे। उसके बाद वह मंगलवार को करीब 2 बजे नारनौंद के जींद रोड पर बजाज बाइक एजेंसी के सामने आकर रुका तो 2 युवकों ने आते ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी कमर, छाती व सिर में चाकू लगे हैं।आसपास के लोगों ने उसको छुड़वाया और इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसाब रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Tags: , , , , ,