विधानसभा आदमपुर एक नजर-ताजा खबर

March 6, 2024

आदमपुर/रवि पथ :

बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

आदमपुर में सैंट जोसेफ किंडरगार्टन प्ले स्कूल की ओर से मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गांव आदमपुर स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित की गई। इसकी शुरूआत मुख्य अतिथि चेयरपर्सन ऊषा मान, प्रदीप बैनीवाल, सरपंच कपिल खिचड़, पूर्व सरपंच अंतर सिंह, हरियाणा पुलिस से सुरेश कुमार, सुशीला दलाल,आत्माराम व सुधा चौधरी ने मशाल जलाकर की। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान अनेक दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व प्राचार्या ने प्रतिभागियों को पुरस्कार और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

आदमपुर

बच्चों ने एक्टिव लर्निंग के माध्यम से पत्तियां देखकर जाना पौधों की जड़ों का रहस्य

बच्चे मात्र किताबें पढ़कर किसी विषय के बारे में उतना नहीं जान पाते जितना कि उसे प्रैक्टिल रूप में देखकर। इसी कड़ी में मंगलवार को विद्यालय के विज्ञान अध्यापक नरेश कौशल ने बच्चों को पौधों की पत्तियों और उनकी जड़ों के बीच के संबंध के रूप में विस्तार से समझाया। बच्चों को लेकर विद्यालय के उद्यान में पंहुचे अध्यापक ने बच्चों को प्रायोगिक रूप से पत्तियां दिखाकर समझाया कि जिन पौधों की पत्तियों में जालियां होती हैं उनकी जड़ मूसला जड़ के रूप में होती है जबकि समान्तर पत्तियों वाले पौधों की जड़ें रेशेदार प्रकार की होती हैं। प्रकृति के इस अनोखे संबंध को देखऔर समझकर बच्चे खासा उत्साहित नजर आए। विद्यालय निदेशक अनिरुद्ध बिश्नोई ने बताया कि स्कूल में बच्चों को इसी तरह की शिक्षा एक्टिव लर्निंग कॉन्सैप्ट के रूप में दी जाती है। इससे बच्चों की शिक्षा में रुचि बनी रहती है और वे किसी भी विषय में अपनी गहरी समझ बना पाते हैं।

आदमपुर

जी तो मेरा इसा करे तने घर में बुलाऊं सांवरे… श्याम के भजनों में झूमे श्रद्धालु

श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से खाटू श्याम व सालासर के लिए यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा गाए गए होली के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी राजकुमार लंबू व विनोद भजना सोनी ने किया। भजन गायक संजय सोनी व तनुश्री ने ‘जी तो मेरा इसा करे तने घर में बुलाऊं सांवरे, ‘खाटू जाउंगी सखी मैं खाटू जाउंगी, ‘श्याम धणी को आयो रे बुलावो, ‘बाबा श्याम के दरबार मची रे होली… आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में कीर्ति शर्मा हिसार ने पहला, सिद्धी बंसल आदमपुर ने दूसरा, एन.के. गुप्ता हिसार ने तीसरा, संतोष किशनगढ़ ने चौथा और सुमन सोनी हिसार ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया।इस मौके पर बबलू बंसल, नरेश गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग, राधेश्याम मंगला, अमित, मुकेश, मुकेश खैरमपुरिया, श्याम गर्ग, सुनील किशनगढ़, इंद्रावती गोयल, मंजू मित्तल, अंजली गर्ग, गीता, नीरू, रीना गोयल, खुशी गोयल, दीक्षा, पुष्पा सहित अन्य मौजूद रहे।

आदमपुर

महिला मोर्चा ने नारी शक्ति वंदन को लेकर निकाली जागरूकता यात्रा

भारतीय जनता पार्टी के आदमपुर मंडल महिला मोर्चा द्वारा मंगलवार को शिव कालोनी में जागरूकता यात्रा निकाली गई। इसमें नारी शक्ति वंदन व पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार के बारे में आम जन को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला कार्यकर्त्ता व सदस्य मौजूद रही।पूर्व जिला सचिव दीपा ऐलावादी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी जाति का बहुत मान-सम्मान बढ़ाया है। 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उनके लिए राजनीति के द्वार खोल दिए हैं और महिलाओं के उत्थान के लिए सैंकड़ों योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचारों की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संघर्ष में हमेशा उनके साथ खड़ा मिलेगा।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला प्रमुख लक्ष्मी सोनी, मनीषा सोनी, दीपा ऐलावादी, कमलेश मल्होत्रा, सुनीता धमीजा, रानी, प्रोमिला, आदमपुर मंडल प्रमुख चंद्रपाल, कमल धमीजा सहित अनेक अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags: , , , , ,