विधानसभा उकलाना एक नजर- ताजा खबर

March 5, 2024

उकलाना/ रवि पथ :

पिता की हत्या करने के आरोपी बेटे और भतीजे को पुलिस रिमांड पर लिया

गांव बालक में रविवार सुबह 50 वर्षीय कृष्ण की उसके बेटे व भतीजे ने डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के बेटे विक्की व भतीजे बिट्टू पुत्र सुरेश को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दोनों को सोमवार को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल डंडे इत्यादि बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कबूला है कि वे कृष्ण द्वारा दूसरी शादी करने से खफा थे, इसलिए उन्होंने उसे डंडों से पीटा था। बता दें कि रविवार सुबह गांव बालक में 50 वर्षीय कृष्ण को उसके बेटे व भतीजे ने डंडों से पीटकर मार डाला था। कृष्ण पंजाब के जिला फिरोजपुर में दूसरा विवाह कर अपनी दूसरी पत्नी को गांव बालक में अपने घर ले आया था। मामले के संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई पवन के बयान पर मृतक के बेटे विक्की व उसके भतीजे बिट्टू पुत्र सुरेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।

उकलाना

अग्रोहा टीले की खोदाई का मामला, सरकार व पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के बीच हुआ समझौता

अग्रोहा टीले की खोदाई जल्द शुरू किए जाने की उम्मीद है। समझौता ज्ञापन पर एएसआई की ओर से महानिदेशक यदुबीर सिंह रावत और हरियाणा पर्यटन एवं विरासत विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने हस्ताक्षर किए।अग्रोहा टीले की खोदाई को लेकर रविवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हरियाणा सरकार व पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इसके साथ ही हिसार से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा टीले की खोदाई का मार्ग अब पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। टीले की खोदाई जल्द शुरू किए जाने की उम्मीद है।इस समझौता ज्ञापन पर एएसआई की ओर से महानिदेशक यदुबीर सिंह रावत और हरियाणा पर्यटन एवं विरासत विभाग के प्रधान सचिव श्री एमडी सिन्हा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं अग्रोहा विकास परियोजना के चेयरमैन श्री ज्ञानचन्द गुप्ता और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एवं अग्रोहा विकास परियोजना के को-चेयरमैन डाॅ कमल गुप्ता भी उपस्थित रहे।

उकलाना

अग्रोहा टीले की खोदाई को मंजूरी देने पर जताया आभार

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एसआइ) और हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के बीच एमओयू पर खुशी जाहिर की है। गर्ग ने इन मांगों सहित अग्रोहा मेडिकल कालेज में महाराजा अग्रसेन की चेयर और हिसार में महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा पर सीएम का आभार जताया।गर्ग ने कहा कि टीले की खोदाई से पांच हजार वर्ष पूर्व महाभारत काल के इतिहास की जानकारियां मिलेंगी। इससे पूर्व 1878, 1939 व 1978-81 में भी टीले की खोदाई हो चुकी है। अग्रोहा को विकसित करने के लिए अग्रोहा शक्तिपीठ में 58 महापुरुषों की मूर्तियां भी लगाई गई हैं। परिसर में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी व अष्ट महालक्ष्मी का मंदिर भी निर्माणाधीन है।प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता विपिन गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा अग्रोहा विकास परियोजना का अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, सह अध्यक्ष शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता को, अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल को वाइस चेयरमैन व सदस्य के रूप में हरियाणा विरासत एवं पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, एएसआइ के महानिदेशक युद्धवीर सिंह रावत, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक अमित खत्री को कमेटी का सदस्य बनाया है। गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अग्रवाल समाज ने सम्मान किया।

उकलाना

हिसार से उकलाना का किराया 15 तो वापसी का 30 रुपये ले रहा रेलवे

उकलाना से रेल में हिसार आना अभी भी महंगा है। कारण है कि उकलाना बरवाला आदि स्टेशन अंबाला मंडल के अंतर्गत आते हैं, जिनका अभी तक किराया कम नहीं किया गया।इसके उलट हिसार से उकलाना आने का किराया घटा दिया है, क्योंकि हिसार बीकानेर मंडल में आता है। इसका खामियाजा आम यात्री को उठाना पड़ रहा है। उकलाना से हिसार आने के लिए रेल में यात्रियों को 30 रुपये चुकाने पड़ते हैं और हिसार से उकलाना आने के लिए रेल में 15 सिर्फ रुपये किराया लगता है।इस बारे में स्टेशन अधीक्षक हरि भजन लूना से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी अंबाला रेल मंडल की तरफ से किराया कम करने का कोई पत्र उनके पास नहीं आया है। रेल किराया डीएमयू या पैसेंजर ट्रेन के ही काम हुए हैं। यहां से यह दोनों ट्रेन नहीं चलती हैं। ऐसे में जब तक आदेश नहीं आते, तब तक उकलाना से हिसार का किराया 30 रुपये ही लिया जाएगा। इस बारे में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। जब हिसार की 30 रुपये की टिकट बनाते हैं तो यात्री एतराज करते हैं। उधर सीनियर सिटिजन सेवा समिति के अध्यक्ष सतपाल गोयल ने इस किराए के अंतर पर ऐतराज जताया है।उन्होंने कहा कि ज्यादा किराया देने का खामियाजा जनता क्यों भुगते, जबकि सरकार घोषणा करके वाही वाही लूट लेती है। मगर अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं होते और जेब आम आदमी की ढीली हो रही है।

उकलाना

ओलावृष्टि से नष्ट फसल के मुआवजे के लिए 50000 प्रति एकड़ की रखी मांग

अखिल भारतीय किसान सभा 2 मार्च को उकलाना क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान की भरपाई के लिए तहसील कार्यालय उकलाना पर धरना व प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार उकलाना के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा। सभा ने ज्ञापन के माध्यम से ओलावृष्टि से नष्ट फसल के मुआवजे के लिए प्रति एकड़ 50 • हजार रुपये दिए जाने की मांग की।इस मौके पर सभा के तहसील प्रधान भूप सिंह, बलबीर सिंह नंबरदार, दयानंद, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत लितानी, मिया सिंह, ओमप्रकाश, सतबीर सिंह, रामस्वरूप, रमेश आदि मौजूद थे।

Tags: , , , , ,