विधानसभा आदमपुर एक नजर- ताजा खबर

March 5, 2024

आदमपुर/रवि पथ :

आदमपुर जाने के लिए घर से निकला युवक लापता

गांव सीसवाल में हेयर सैलून की दुकान करने वाला एक युवक घर से आदमपुर जाने की कहकर गया, लेकिन वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने लापता युवक के पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सीसवाल निवासी बनवारी लाल ने बताया कि उसके तीन लड़के है। उसका बेटा पंकज गांव के अड्डे पर नाई की दुकान करता है। 27 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे वह घर से दुकान के काम के लिए आदमपुर जाने की कहकर गया था, लेकिन वापिस नहीं लौटा। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

आदमपुर

आइपीएस प्रतीक गहलोत ने संभाला आदमपुर थाने का कार्यभार

कोई भी व्यक्ति जब किसी अपराध या समस्या का शिकार होता है, तो सबसे पहले पुलिस से ही सहायता की उम्मीद में आता है। यहां आने से कोई भी व्यक्ति डरना नहीं चाहिए। यह बात प्रशिक्षु आइपीएस प्रतीक गहलोत ने आदमपुर थाने का प्रभार लेते हुए कही। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने अंडर ट्रेनिंग आइपीएस अधिकारी प्रतीक गहलोत को आदमपुर थाने का कार्यभार सौंपा है। सोमवार को आदमपुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर
प्रतीक गहलोत ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात स्टाफ कर्मचारियों का परिचय लिया। उन्होंने स्टाफ सदस्यों से कहा कि थाने को अपराधियों को मन में भय और आम लोगों में विश्वास का स्थल बनाने के लिए कार्य करें। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से अपराध में अंकुश लगाने के लिए सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अपराधी, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें।

आदमपुर

वालीबाल नर्सरी के लिए ट्रायल आरंभ

दड़ौली रोड स्थित नार्दर्न इंटरनेशनल स्कूल में वालीबाल नर्सरी के लिए ट्रायल शुरू हो चुके हैं। स्कूल निदेशक विकास ने बताया कि ब्लाक एवं जिला स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर रहे थे जबकि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जिले के प्रतिनिधित्व किया था। अब एक बार फिर वालीबाल नर्सरी के लिए ट्रायल आरंभ हो गए है जिसमें अधिक ऊंचाई वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के विद्यार्थी जन्म प्रमाण पत्र के साथ शाम चार बजे विद्यालय में पहुंचे। खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए विद्यालय द्वारा सभी सुविधाएं और कोच एनआईएस उपलब्ध कराता है और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है।

 

आदमपुर

जी तो मेरा इसा करे तने घर में बुलाऊं सांवरे…. बाबा श्याम के भजनों में झूमे श्रद्धालु

श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से फाल्गुन पर 77वां सतरंगी उत्सव एवं यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा गाए गए होली के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। शुभारंभ राजकुमार लंबू, विनोद भजना सोनी, महाबीर कोहली व प्रधान अमित गोयल ने किया।भजन गायक संजय सोनी, सुनील डाया व तनुश्री ने जी तो मेरा इसा करे तने घर में बुलाऊं सांवरे, खाटू जाऊंगी सखी मैं खाटू जाऊंगी, श्याम धणी को आयो रे बुलावा ,बाबा श्याम के दरबार मत्ची रे होली… आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में कीर्ति शर्मा हिसार ने पहला, सिद्धी बंसल आदमपुर ने दूसरा, एनके गुप्ता हिसार ने तीसरा, संतोष किशनगढ़ ने चौथा और सुमन सोनी हिसार ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया। मंच संचालन मुकेश गोयल ने किया। इस वैरान पूरी बस को दुल्हन की तरह सजाकर बाबा श्याम का भव्य दरबार लगाया गया।इस मौके पर अनुज गोयल, बबलू बंसल, नरेश गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग, राधेश्याम मंगला, मुकेश खैरमपुरिया, श्याम गर्ग, सुनील किशनगढ़, इंद्रावती गोयल, मंजू मित्तल, अंजली गर्ग, गीता, नीरू, रीना गोयल, खुशी गोयल, दीक्षा, पुष्पा आदि मौजूद रहे।

Tags: , , , , ,