विधानसभा हांसी एक नजर – ताजा खबर

April 1, 2024

हांसी रवि पथ ;

जब तक सीएम हांसी में रहे तब तक ही खरड़ अलीपुर के जोहड़ में पानी चलाया, जाते ही किया बंद

गांव खरड़ अलीपुर का जोहड़ सूखा पड़ा था। जिस कारण ग्रामीणोंं को अपने पशुओं को पानी पिलाने में काफी दिक्कत हो रही थी। ग्रामीणों ने दो दिन पहले प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर जोहड़ में पानी नहीं डाला गया तो हांसी में सीएम नायब सिंह सैनी का काले झंडों के साथ विरोध किया जाएगा। प्रशासन ने शनिवार को सीएम के आने से कुछ मिनट पहले लगभग साढ़े 11 बजे जोहड़ में पानी भरना शुरू कर दिया। जिसके बाद किसानों ने अपना विरोध टाल दिया। सीएम करीब तीन बजे लौट गए तो जोहड़ में पानी डालना भी बंद कर दिया। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप खरड़ ने बताया कि विरोध की चेतावनी के चलते शुक्रवार को प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार की रात को कुछ समय के लिए भाखड़ा नहर से पानी छोड़ दिया गया था मगर कुछ देर बाद बंद कर दिया। उन्होंने शनिवार को हांसी में सीएम का विरोध करने जाना था। जब किसान वह सुबह 11 बजे हांसी में सीएम की रैली में शामिल होने के लिए जाने लगे तो सदर थाना प्रभारी सीमा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर जोहड़ में पानी डलवाना शुरू कर दिया। कुलदीप खरड़ ने बताया कि तीन बजे तक तो जोहड़ में पानी डाला गया। जब सीएम हांसी से चले गए तो उसके बाद पानी डालना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है।जब तक सीएम हांसी रहे तब तक पानी डाला गया ताकि ग्रामीणों को हांसी में सीएम की रैली में उनका विरोध करने से रोका जाए। अगर जोहड़ में पानी नहीं डाला गया तो हम आंदोलन का रुख करेंगे। जोहड़ सूख जाने के कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

हांसी

पंजाबी व सैनी के घर जाकर किए जातीय समीकरण फिट, भीड़ दिखाकर विधायक ने विधानसभा की ताल ठोकी

भाजपा की विजय संकल्प रैली से मुख्यमंत्री जातीय समीकरण बिठाने की कोशिश में दिखे। विधायक विनोद भयाना के आवास पर खाना खाया तो पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि रिंकू सैनी के आवास पर जाकर जलपान किया। इधर रैली के माध्यम से विधायक विनोद भयाना विधानसभा की तैयारी कर गए। मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिन्होंने घमंडिया गठबंधन किया था, जो मंच पर अपनी पार्टियों का गुणगान करते थे उनका नकाब उतर गया है। वह कांग्रेस से भी बड़े भ्रष्टाचारी निकले। इसलिए वह जेल की हवा खा रहे हैं। इस दौरान भीड़ देखकर मंच पर सभी वक्ताओं ने विधायक विनोद भयाना की तारीफ की। इस मौके पर हिसार से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने कहा की इससे बड़ी सभा कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होते ही बहुत मान-सम्मान दिया। रैली में ग्रामीण अंचल से ओबीसी वर्ग के लोग सबसे ज्यादा संख्या में आए। इस दौरान राज्य सभा के पूर्व सदस्य डीपी वत्स, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, विधायक कृष्ण मिड्ढा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, धर्मवीर रतेरिया, सोनू जांगड़ा सहित भाजपा नेता मौजूद रहे। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई नहीं पहुंचे। केबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बाहर होने के चलते रैली में नहीं आ सके।

हांसी

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया युवक; बुरी तरह झुलसा, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती

हांसी में शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया। जब हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक रोहित बुरी तरह झुलस गया। युवक के शरीर से धुआं निकल रहा था। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में युवक को हांसी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर हिसार रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल में ले गए। दरअसल, यह मामला शहर के रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर के समीप फौजी एकेडमी के साथ का है। बताया जा रहा है कि फौजी एकेडमी के समीप एक घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। शादी के दौरान परिवार में डीजे व खाने का रविवार व लड़के की बारात सोमवार को जानी है। इस दौरान शादी वाले घर के समीप एक घर में बिजली न होने के चलते लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही थी, इसी के चलते उन्होंने घर की बिजली का कनेक्शन जनरेटर के साथ करने के लिए डीजे पर काम करने वाले एक आपरेटर को बुलाया।जिसके बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे युवक पहुंचा और मकान की बिजली कनेक्शन को जनरेटर के साथ कनेक्ट करने के लिए वह छत पर काम कर रहा था। उसी दौरान बताया जा रहा है कि युवक ने कनेक्शन करने के दौरान कुछ तारों को नीचे फेंका तो वह हाई वोल्टेज तार से टच हो गई और जोर से धमाका हो गया, जिससे वह उसकी चपेट में आ गया। इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया है। धमाका होने के बाद मकान की पूरी बिजली फिटिंग जल गई। हादसे के दौरान युवक का मोबाइल, जूते, तारे, इन्वर्टर व मकान की पूरी बिजली की फिटिंग जल गई।बता दें कि, इस घटना के बाद शादी समारोह के दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। गंभीर स्थिति में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेजा गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे हिसार रेफर कर दिया। रेफर के बाद परिजनों ने उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति रोहित हांसी के समीप दयाल सिंह कालोनी का निवासी है और पिछले पांच सालों से वह डीजे पर आपरेटर का कार्य करता है। वहीं युवक पढाई के साथ-साथ डीजे का भी काम करता है।

हांसी

पुलिस की मौजूदगी में बिजली कर्मचारी व उसकी पत्नी पर किया हमला, केस दर्ज

गढ़ी गांव में डायल 112 पुलिस टीम की मौजूदगी में दर्पति पर हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित दो नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में गढ़ी निवासी 52 वर्षीय राजकुमार ने बताया कि वह हिसार बिजली विभाग में कर्मचारी है। 30 मार्च 2024 को वह अपनी पत्नी सुदेश के साथ शाम करीब 7 बजे बजे खेत में हरा चारा लाने के लिए गया था। उन्होंने अपनी स्कुटी आगे रास्ता न होने के कारण ड्रेन के पास खड़ी कर दी। और वे चारा लेने खेत मे चले गए। पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तभी वहां दो नामजद आरोपी सचिन व सन्दीप आए और उनकी स्कूटी उठाकर ले गए। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद आरोपी हाथ में तेजधार हथियार लेकर आ गए और गालियां देने लगे व जान से मारने की धमकी दी।आरोप है कि आरोपियों ने राजकुमार को नौकरी से उतरवाने की भी धमकी दी। बिजलीकर्मी राजकुमार का कहना है कि इसके बाद उसने सोरखी पुलिस चौकी में फोन करके सूचना दी व साथ ही डायल 112 पर भी सूचना दी। घर वालों को भी बताया। थोड़ी देर मे डायल 112 की गाड़ी भी आ गई। पुलिस कर्मचारी उनसे पूछने लगे। राजकुमार का आरोप है कि तीनों नामजद आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही हम पर हमला कर मारपीट की। डायल 112 पुलिस टीम ने व मौके पर पहुंचे परिजनों ने बीच बचाव किया। राजकुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि आरोपियों ने जान से मारने की मन्शा से हमला किया था। राजकुमार का आरोप है कि आरोपियों के साथ उनका पहले ही विवाद चल रहा है। जिसकी एस.पी. को शिकायत दे रखी है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने एक महिला सहित दो युवकों पर केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags: , , , ,