विधानसभा हिसार एक नजर – ताजा खबर

April 1, 2024

 हिसार  रवि पथ :

शहर में तीन दिन में तीसरी महिला के गहने छीन कर पुलिस को खुली चुनौती

शहर में महिलाओं के साथ छीना-झपटी की वारदात थम नहीं रही है। बैखोफ बदमाश दिन दहाड़े महिलाओं के गहने लूट रहे हैं। शहर में तीन दिन में तीसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी। शनिवार दोपहर को एक बदमाश राजगुरु मार्केट में महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो चुका था। भागते हुए युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने महिला बीरमति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर जांच आरंभ कर दी है।
शिव कॉलोनी की रहने वाली बीरमति ने बताया कि वह खरीदारी के लिए बाजार आई थी। शनिवार दोपहर बाद भतीजे कृष के साथ राजगुरु मार्केट में खरीदारी करने के लिए पहुंची। कपड़े की दुकान पर सामान खरीदने के बाद भतीजे के साथ जूस की रेहड़ी पर जूस पीने के लिए जा रही थी। रास्ते में एक युवक पास में आया। उसने झपटा मारकर गले में पहना हुआ मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया। घटना के बाद शोर मचाया तो एक युवक ने मंगलसूत्र छीन की भाग ने युवक के सामने बाइक अड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
शुक्रवार 29 मार्च को भी महिलाओं के साथ छीना झपटी की वारदात हुई थी। डिप्टी मेयर अनिल मानी के आवास के पास सैनियान मोहल्ला की रहने वाली मीना सोने के कंगन ले गए थे। इसके अलावा हांसी में एक महिला के कानों की बालियां छीन कर ले गए थे। 28 मार्च को दो युवक गोबिंद नगर में एक बुजुर्ग महिला के कंगन छीन ले गए थे।

हिसार

मौसम में हो रहे बदलाव से बढ़ रहे वायरल के मरीज

तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के साथ बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। नागरिक अस्पताल के फिजिशियन की ओपीडी में हर रोज 100 से अधिक मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा छोटे बच्चे, बुजुर्ग भी बुखार की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों ने आमजन को सलाह दी है कि वे इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अजीत लाठर ने बताया कि रात के समय ठंड और दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण वायरल फैल रहा है। बुखार होने पर सिर और जोड़ों में दर्द हो रहा है। ओपीडी में रोजाना 100 के करीब मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। बुखार के अलावा खांसी, जुकाम और गले में दर्द के रोगी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जाती सर्दी में वायरल फैलता है। इसके अलावा ठंडी वस्तुओं के सेवन से भी लोगों के गले में दर्द हो रहा है। चिकित्सक का कहना है कि इस मौसम में ठंडे पानी से परहेज करना चाहिए। ऐसे मौसम में शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ के सेवन को प्रमुखता देना चाहिए। इसके अलावा बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए। ठंडी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एक बार बुखार होने पर मरीज को ठीक होने में 5 से 6 दिन लग रहे हैं।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू हुड्डा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव का असर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बच्चे बुखार, खांसी, जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। हर रोज 50 के करीब बच्चे दवा लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बदलता मौसम में उतार-चढ़ाव संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। इस मौसम में बच्चों को संक्रामक रोगों का खतरा अधिक होता है। इस मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रात के समय हल्के गर्म कपड़े पहनाने चाहिए।

हिसार

नौ दिन से लापता युवक का शव टीबी अस्पताल परिसर में मिला

बड़वाली ढाणी के रहने वाले 20 साल के युवक हन्नी का शव नौ दिन के बाद टीबी अस्पताल परिसर के अंदर झाड़ियों में मिला। शव को फाइबर सीट और कंटीली झाड़ियों से ढका हुआ था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर नई अनाज मंडी पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक के मामा सत्यनारायण ने बताया कि हन्नी नई अनाज मंडी में मां ऊषा के साथ मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया कि होली वाले दिन वह पड़ोस में रहने वाले एक नेपाली युवक के साथ घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा।सत्यनारायण ने बताया कि दो दिन पहले नई अनाज मंडी पुलिस चौकी के सामने शराब ठेके के नजदीक हन्नी की स्कूटी मिली थी। इस बारे में पुलिस को अवगत करवाया। शनिवार सुबह टीबी अस्पताल परिसर में सोनू की तलाश कर रहे थे तो झाड़ियों के पास से बदबू आ रही थी। वहां जाकर देखा तो झाड़ियों और फाइबर सीट के नीचे हन्नी का शव गली सड़ी हालत में था। मृतक का मोबाइल फोन और रुपये भी गायब है।परिजनों ने बताया कि शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो होली वाले दिन वह पड़ोसी युवक के साथ स्कूटी पर आता दिखाई दे रहा है। उसके बाद उसने शराब ठेके से शराब खरीदी। उसके बाद वहां से दोनों चले गए। परिजनों ने बताया कि हन्नी नशा करने का आदी था।

हिसार

तेजधार हथियार से व्यक्ति की हत्या करने के दोषियों को उम्रकैद की सजा

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. गगनदीप मित्तल की अदालत ने हत्या मामले में दो दोषियों भैणी अमीरपुर निवासी अनिल और मंजीत को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। इस संबंध में नारनौंद थाना पुलिस ने 1 जून 2021 को अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार नारनौंद थाना में भैणी अमीरपुर के रहने वाले रमेश ने बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। दो भाई सुरेश और सुखबीर भी खेती करते हैं। शिकायत में कहा था कि घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। 31 मई की शाम को भाई सुखबीर गांव के ही रमेश के साथ घर से किसी काम से बाहर गए थे। उसके बाद भाई सुखबीर लौट कर नहीं आया। अगले दिन सुबह भी उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह साढ़े आठ बजे गांव के ही सुल्तान ने बताया कि मेरे खेत में बने कोठे के पास सुखबीर मृत हालत में पड़ा है और सिर से खून बह रहा है।
पता चलने पर परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि भाई के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया हुआ था और काफी खून बिखरा पड़ा था। इसके अलावा कोठे के अंदर भी खून बिखरा पड़ा था। रमेश का कहना था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियार से वार कर भाई की हत्या कर दी। नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। उक्त मामले में अदालत ने दो दोषियों भैणी अमीपुर निवासी अनिल और मंजीत को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

हिसार

70 से पार वाले उम्मीदवारों को जनता रिटायरमेंट देने का काम करेगी : दुष्यंत

पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस चुनाव में जनता कई नेताओं को रिटायर करेगी। युवाओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि 70 से पार करने वालों को रिटायरमेंट देने का काम करें। युवा आगे आएंगे तो संसद में पहुंचेंगे। लोकसभा में पहुंचकर अपने प्रदेश की आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार से जजपा का मजबूत प्रत्याशी जीत के लिए उतरेगा। जिसमें चाहे मैं उतरूंगा या नैना चौटाला उतरेंगी यह फैसला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला करेंगे।उन्होंने कहा कि जजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश की सभी 10 लोकसभा में प्रचार में जुटे हुए हैं। नवरात्रों में जजपा अपनी पहली सूची जारी करेगी। उन्होंने कहा कि पांच साल हरियाणा की आवाज लोकसभा में गायब रही। राष्ट्रीय पार्टी के सांसद लोकसभा में आवाज नहीं उठा पाते। हमारे सांसद जाएंगे तो मजबूती के साथ आवाज को बुलंद करेंगे। जिस तरह से जजपा ने प्रदेश में जनता के कार्य किए उससे लोगों का विश्वास जजपा पर बढ़ा है। अब लोकसभा में भी जजपा अपनी ताकत दिखाएगी।एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह 5 दशक से अधिक राजनीति में रहे हैं। आज जिस तरह से उनके मन की आवाज निकल रही है उसके हिसाब से उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के नेता घबराए हुए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को शहरी विधानसभा क्षेत्र में 15 से अधिक स्थानों पर जलपान के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित बूरा सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिसार

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया और पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिले के विभिन्न संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों का किया दौरा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया और पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने संयुक्त रूप से रविवार को हिसार लोकसभा के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर किये जाने वाले बंदोबस्त बारे संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी।
उपायुक्त ने बूथों के निरीक्षण के दौरान बूथों पर लाईट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, रिपेयरिंग आदि करवाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व प्रलोभन रहित मतदान के लिए कृतसंकल्प है। जिले में पूरी तरह से शांति का माहौल है। मतदान के लिए प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं। सभी कर्मचारी और अधिकारी, अपनी-अपनी एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीमों के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। जिले के सभी अंतरराज्यीय सीमाओं और पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन संवेदनशील केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को बढ़ाकर आमजन को मतदान करने के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से विचार-विमर्श भी किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि अवैध हथियार, अवैध शराब और अन्य नशा और आपराधिक घटनाओं की आशंका वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लाइसेंसी हथियार रखने वालों को अपने हथियार थानों और गन हाउस में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं। थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि तय सीमा के अंदर लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवाए जाते तो उन लाइसेंसी हथियार वालों के लाइसेंस रद्द करने और केस दर्ज करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए।इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसडीएम जयवीर यादव, डीडीपीओ नरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags: , , , ,