विधानसभा बरवाला एक नजर – ताजा खबर

April 1, 2024

बरवाला/रवि पथ :

घर से नकदी और गहने चोरी

सदर थाना पुलिस ने गांव मय्यड़ वासी उमेद सिंह की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को उमेद सिंह ने बताया कि 30 मार्च को घर से बाहर गया हुआ था। जब लौटा तो देखा के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। सोने का मंगलसूत्र, 2 कड़े सहित शादी की माला जिसमें करीब 30 हजार की कीमत के नोट लगे हुए थे। अज्ञात चोरों ने आकर चुरा लिए।

बरवाला

ओएसजी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय और बिंघम विश्विद्यालय, नाइजीरिया अंतरराष्ट्रीय स्तर के तत्वाधान में ‘फार्मास्युटिकल, स्वास्थ्य और अप्लाइड साइंस में उभरते रुझान’ विषय पर ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से चल रही अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आज समापन हो गया। चांसलर डॉ. पुनीत गोयल और प्रो. चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने कहा कि ओएसजीयू परिवार और बिंघम विश्विद्यालय, नाइजीरिया का प्रबंधन और सभी शोधार्थी बधाई के पात्र हैं। डॉ. पुनीत गोयल ने बताया कि यह इस वर्ष की तीसरी कॉन्फ्रेंस है जिसमें से एक राष्ट्रीय एवं यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हो रहीं है। प्रो. चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने बताया की यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस थी, जिसमे देशी और विदेशी शोधार्थियों भाग लेकर अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। यह कॉन्फ्रेंस दो दिन चली, जिसमें अलग अलग देशों से विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

बरवाला

रक्तदान प्रत्येक दान से श्रेष्ठ : भूपेश मेहता

समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब और
रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इनर व्हील क्लब, अखिल भारतीय सेवा संघ, अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा, फ्रेंड्स क्लब व दुर्गा मंदिर कमेटी सदस्यों ने सहयोग किया। प्रोजैक्ट चेयरमैन विक्की रहेजा और ओमप्रकाश वधवा व रोहित वधवा ने बताया कि इस शिविर में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में जिला गवर्नर रोटेरियन भूपेश मेहता ने शिरकत की और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वेद नारंग, पूर्व
विधायक रामनिवास घोड़ेला मौजूद रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेविका संजना सातरोड, समाजसेवी रामनिवास खोवाल व तेजवीर पूनिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी रवि सरदाना, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोनू संदूजा व पार्षद राजा मेहता मौजूद रहे।इस शिविर में 75 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर में पार्षद प्रतिनिधि विक्की रहेजा, पूर्व पार्षद पुनीत जावा, प्रोजैक्ट चेयरमैन रोहित वधवा, संजय संदूजा, सुनील
सोनी, अमित रहेजा व एडवोकेट नमन गोयल ने रक्तदान करके सराहनीय कार्य किया। इस शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इन रक्तदाताओं को विशेष आमंत्रित अतिथि और मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार पिलानी, मनोज कथूरिया, डॉ. अभिषेक सरदाना, तुषार वधवा, दीपक रहेजा, सचिन मेहता, महेंद्र सेतिया, बेअन्त सिंह, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र नारंग, सोमू रहेजा, मनोहर जावा, बिल्लू बजाज, केवल कृष्ण आर्य, पवन मलिक, सुदर्शन खुराना व अश्विनी गूंदली आदि मौजूद रहे।

बरवाला

मिर्जापुर मोड़ पर बस से उतरते हुए गिरने से महिला हुई घायल

दिल्ली बाईपास पर मिर्जापुर मोड़ के समीप चालक की लापरवाही से बस से उतरते समय सड़क पर गिरने से एक महिला घायल हो गई। महिला के सिर और पांव में चोट लगी। घायल हालत में महिला को सिविल अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिविल अस्पताल में उपचाराधीन मामनपुरा गांव की सुमित्रा ने बताया कि वह अब मिर्जापुर मोड के पास परिवार के साथ रहती है। मैं रविवार को सुबह किसी काम से शहर में आई थी। मैं बाद में दोपहर को बस स्टैंड से घर जाने के लिए बस में सवार हुई। बस मिर्जापुर मोड़ पर पहुंची तो मैंने उतरने के लिए परिचालक को बोला। चालक ने बस रोक दी। मैं उतरने लगी तो चालक ने अचानक बस चलादी, जिस कारण झटका लगने से मैं सड़क पर जा गिरी और सिर में चोट आई।
राहगीर मुझे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags: , , , , ,