विधानसभा उकलाना एक नजर-ताजा खबर

March 7, 2024

उकलाना/रवि पथ :

पोर्टल में खराबी के कारण आवेदन नहीं कर पाए किसान, 5 एकड़ की शर्त बनी मुसीबत

फसलों को हुए नुकसान के लिए किसान बुधवार को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाए। पोर्टल पर तकनीकी खराबी होने के कारण किसान आवेदन नहीं कर पा रहे। अब तक करीब 900 किसानों के आवेदन ही कर पाए हैं। दूसरी ओर काफी संख्या में किसान 5 एकड़ से अधिक फसल होने पर आवेदन नहीं कर पा रहे। पोर्टल पर 5 एकड़ की शर्त लगाई गई है। अगर किसान की 20 एकड़ फसल होगी तो वह मुआवजे के लिए केवल 5 एकड़ का ही आवेदन कर पाएगा। किसान 15 मार्च तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।फसलों को हुए नुकसान को लेकर अपना प्राथमिक आंकलन कर मुख्यालय को भेजा है। कृषि विभाग ने हिसार जिले में 2 मार्च को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजी है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने सहायक कृषि अधिकारियों से सर्वे कराने के बाद यह आंकलन तैयार किया है। जिसमें गांवों के हिसाब से यह सर्वे किया गया है। नियमों के अनुसार 25 प्रतिशत तक नुकसान वाली फसलों का मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में रिपोर्ट के आधार पर 3 लाख 18 हजार से अधिक एकड़ फसलों को मुआवजा की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा। कुल सवा दो लाख एकड़ के करीब फसलों को ही मुआवजा मिलने की संभावना है। जिले के कुल 276 गांवों में से 262 गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है।

उकलाना

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भाजपा सरकार ने चलाई अनेक योजनाएं : डॉ. आशा खेदड़

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिला कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं स्वावलंबी बन सकती है और अपनी आय बढ़ा सकती है।
डॉ. आशा खेदड़ उकलाना में शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत करनाल में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन का लाइव प्रसारण देखने उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रही थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य वक्ता रहे जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है। महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं सहित हर वर्ग के कल्याण वाली नीतियों का पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इनसे लाभांवित हो।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का जिले में सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी विधानसभा में ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना। उन्होंने बताया कि उकलाना में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक रामफल नैन, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़, नायब तहसीलदार रविन्द्र शर्मा, एबीपीओ बलजीत नैन, मंडल अध्यक्ष दिलबाग सिंह, हवासिंह धारीवाल, राममिलन शर्मा, विनोद कुमार, चरणजीत सिंह, लीला कुम्भा, सरपंच मनवीर पूनिया, प्रमीत पूनिया, रघुबीर सरदार, व विस्तारक राजकुमार वधवा सहित अन्य भी मौजूद रहे।

उकलाना

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाला की चार छात्रों का हुआ चयन

राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति का परिणाम घोषित किया गया है। इस छात्रवृत्ति के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाला में आठवीं कक्षा मे अध्ययन कर रही दीपिका पुत्री रोहताश व अनुष्का पुत्री शमशेर सिंह, स्नेहा पुत्री सुरेंदर शर्मा व अनुज पुत्र सुखदेव ने छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर ली है।राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा मे हर साल मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विद्यालय प्रचार्या अजीत सिंह ने बताया कि नेशनल मीन्स कम मेरिट मे चयनित विद्यार्थियों को हर वर्ष बारह हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक चयनित विद्यार्थियों के बैंक खाते मे पी एफ एम एस के माध्यम से प्रदान की जाती है।ग्रामीण आँचल के विद्यार्थियों के लिए यह बहुत अच्छी योजना है। इस सफलता के लिए बच्चे, इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाने वाले अध्यापको विशेषकर सामाजिक अध्ययन अध्यापक चांदी राम, जीवविज्ञान प्रवक्ता राजेश दलाल, रसायन शास्त्र प्रवक्ता अनिल कुमार, गणित अध्यापक बलजीत सिंह, सामाजिक अध्ययन अध्यापक दलबीर सिंह, मौलिक मुख्याध्यापक शमशेर सिंह, सुरेंदर गिल, समस्त स्टाफ व विद्यालय के प्राचार्य बधाई के पात्र हैं।

उकलाना

देश प्रदेश की सरकार ने युवाओं के लिए बनाई अच्छी नीति : अजय धुंदवाल

भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ओड समाज बीजेपी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बहादुर सिंह नंगथला के निवास स्थान पर उनके पुत्र रोहित नंगथला ने युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजय धुंदवाल ने युवाओं को युवा चौपाल के माध्यम से पहला वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दी युवा मोर्चा लोकसभा सह प्रभारी अजय धुंदवाल गांव के सरपंच जगदीश और पार्टी के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। रोहित ने युवा चौपाल कार्यक्रम में युवाओं से निवेदन किया कि भाजपा पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की युवाओं के लिए एक नई और बड़ी सोच है जिससे युवाओं को रोजगार मिले और वह जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि युवा चौपाल जैसे कार्यक्रम पूरे हलके के साथ-साथ जिले एवं प्रदेश स्तर पर चलाए जाएंगे और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा ।

Tags: , , , ,