विधानसभा हिसार एक नजर- ताजा खबर

March 7, 2024

हिसार  रवि पथ :

सीनियर व सब जूनियर वर्ग में हिसार की टीम बनी उपविजेता

एस्ट्रोटर्फ पर बुधवार को राज्यस्तरीय महिला हाॅकी प्रतियोगिता के सीनियर और सब जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। दोनों की वर्ग में मेजबान हिसार की टीम को 2-1 से हराकर सोनीपत की टीम विजेता रही। सीनियर वर्ग में कुरुक्षेत्र ने तीसरा स्थान पाया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि दिग्विजय चौटाला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।एस्ट्रोटर्फ मैदान पर छह दिवसीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। सोनीपत व हिसार के बीच खेले गए मुकाबले में खिलाड़ी चोटिल हो गई। जिस कारण कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। हालांकि खिलाड़ी ने चोट के बाद भी मैदान नहीं छोड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सीनियर हॉकी कोच आजाद सिंह मलिक ने बताया कि सीनियर वर्ग में तीसरे स्थान के लिए कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद के बीच मैच हुआ, पेनल्टी शूटआउट में कुरुक्षेत्र की टीम विजेता बनी। वहीं, सब जूनियर वर्ग में कुरुक्षेत्र ने सिरसा को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिसार को 3-2 से हराकर सोनीपत की टीम चैंपियन बनी। इस अवसर पर हॉकी इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील मलिक, द्रोणाचार्य हॉकी कोच बलदेव सिंह, टूर्नामेंट डायरेक्टर अनिल डबास, जिला खेल अधिकारी विरेंद्र, पूर्व कोच सुंदर सिंह, दिलबाग सिंह मलिक मौजूद रहे।

हिसार

मेडिकल स्टोर संचालकों को एक दिन की कैद व 20 हजार रुपये जुर्माना

बिना लाइसेंस होम्योपैथिक दवाओं का भंडारण करने के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालकों को दोषी करार देते हुए शाम चार बजे तक न्यायालय में बैठे रहने व 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपियों के खिलाफ औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप ने कोर्ट में केस दायर किया था।मामले के अनुसार 29 जून 2016 को वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी करण सिंह गोदारा ने मंडी डबवाली की कॉलोनी रोड स्थित मैसर्स कशिश मेडिकोज में छापा मारा था। इस दौरान जांच में विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाएं और 6 प्रकार की होम्योपैथिक दवाओं का भंडार मिला। संचालक विक्की मेहता व हेमराज मांगे जाने पर औषधि नियंत्रण अधिकारी समक्ष वैध ड्रग लाइसेंस पेश नहीं कर सके। इसके बाद औषधि नियंत्रण अधिकारी ने मेडिकल को सील कर दिया और आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में शिकायत फाइल की। बुधवार को न्यायाधीश कुलदीप सिंह ने दोनों आरोपियों को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 28 के तहत दोषी करार देते हुए 20 हजार रुपये अर्थदंड लगाया और शाम 4 बजे तक न्यायालय में बैठे रहने की सजा सुनाई है।

हिसार

एक और नई अड़चन, अब महावीर कॉलोनी से सेक्टर 1-4 तक सड़क निर्माण का मामला पहुंचा कोर्ट

सीएम घोषणा में शामिल महावीर कॉलोनी से सेक्टर 1-4 तक प्रस्तावित सड़क की राह में एक और अड़चन आ गई है। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। ऐसे में कोर्ट के मामले का समाधान होने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।बता दें कि वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ने इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। इस सड़क के निर्माण के लिए 476.83 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। बीएंडआर के अधिकारियों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर टेंडर भी अलॉट कर दिया था। बस ठेकेदार को काम शुरू करना था, लेकिन उससे पहले एक अड़चन आ गई। चूंकि जिस जगह पर सड़क बनाया जाना है, वह वन क्षेत्र है। नियमानुसार बीएंडआर को इस जमीन की एवज में वन विभाग को अन्य जगह जमीन उपलब्ध करवानी थी ताकि वन विभाग उस जमीन पर पौधरोपण कर सके। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद बीएंडआर ने वन विभाग चरखी दादरी में 1.85 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई। इसके बाद बीएंडआर को वन विभाग से पेड़ों की कटाई की अनुमति के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। अब जब 585 पेड़ों की कटाई हो गई तो ठेकेदार ही मामले को लेकर कोर्ट में चला गया।

हिसार

एचएयू को मुलेठी के सिल्वर नैनोकणों को बनाने की विधि पर मिला पेटेंट

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को मुलेठी (वेरायटी एचएम-1) का उपयोग करके सिल्वर नैनोकण बनाने की विधि पर भारतीय पेटेंट कार्यालय द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है। इस विधि को विश्वविद्यालय के आणविक जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और जैव सूचना विज्ञान विभाग (एमबीबीएंडबी) की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा खरब के नेतृत्व में उनके पीएचडी शोधार्थी डॉ. कनिका रानी और डॉ. निशा देवी ने विकसित किया है। इस विधि को पेटेंट अधिनियम 1970 के अंतर्गत 20 वर्ष की अवधि के लिए 486872 संख्या से अनुदत पेटेंट किया गया है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने बताया कि पॉली हाउस, ग्रीनहाउस, बागवानी व सब्जियों में रूट नॉट निमेटोड (जड़-गांठ सूत्र कृमि) के संक्रमण से बहुत अधिक नुकसान देखा गया है। पॉली हाउस में नियंत्रित पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण निमेटोड की आबादी में वृद्धि हो जाती है और इनकी अत्यधिक संक्रमण दर के कारण कोई फसल नहीं उग पाती है, जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए हमने मुलेठी द्वारा निर्मित इन सिल्वर नैनोकणों को रूट नॉट निमेटोड पर टेस्ट किया। इस कार्य के लिए सूत्र कृमि विभाग के वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश का सहयोग लिया गया। शोधार्थियों ने यह जांच पहले लैब में, फिर स्क्रीन हाउस में की। दोनों ही केस में मुलेठी द्वारा निर्मित सिल्वर नैनोकण रूट नॉट निमेटोड को मारने में सक्ष्म पाए गए, इससे संबंधित और शोध कार्य जारी है।

हिसार

किसानों को दी आधुनिक तकनीकों, प्रक्रियाओं और उत्पादों की जानकारी

लुवास के डेयरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में किसानों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्नत दूध और दूध उत्पाद प्रसंस्करण संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को दूध प्रसंस्करण में उन्नत ज्ञान और कौशल प्रदान करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीकों, प्रक्रियाओं, और उत्पादों के बारे में जानकारी दी जो उन्हें अपनी डेयरी व्यावसायिकता को बढ़ाने और मानकों को पूरा करने में मदद करेगी।डॉ. राजेश खुराना, निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन, एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आधुनिक तकनीकों और विधियों के प्रयोग की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। डॉ. सज्जन सिहाग, अधिष्ठाता, डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, और अतिथियों को इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने डेयरी उद्योग को आगे बढ़ाने में निरंतर अध्ययन और सहयोग की महत्व पर जोर दिया। डॉ. सिहाग ने बताया कि डेरी उद्योग अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां इसका उपयोग आधुनिक प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, और विज्ञान के साथ किया जा रहा है। इस संदर्भ में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

 

हिसार

जीजेयू के प्रो. राजेश ठाकुर को चार्जशीट करने पर हाईकोर्ट ने दिया स्टे ऑर्डर

वर्ष 2021 की एक शिकायत के आधाार पर चार्जशीट किए गए जीजेयू के प्रो. राजेश ठाकुर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने स्टे ऑर्डर प्रदान कर राहत दी है। अदालत ने इस मामले में जीजेयू से जवाब मांगा है। इस केस में अगली सुनवाई 10 मई 2024 को होगी। जीजेयू प्रशासन की ओर से राजेश ठाकुर को 19 फरवरी को चार्जशीट दी गई थी। प्रो. राजेश ठाकुर गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ गजुटा के कोषाध्यक्ष है।राजस्थान के हनुमानगढ़ के गांव लाखनवास सगड़ा बरानी के रहने वाले नवीन ने 20 जून 2021 को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को एक शिकायत भेजी थी। इसमें उन्होंने कहा कि जीजेयू के प्रोफेसर राजेश ठाकुर सरकारी कर्मचारी हैं। वह राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर भाजपा के बारे में गलत बोलते हैं। आम आदमी पार्टी को समर्थन करते हैं। उनकी फेसबुक पोस्ट प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने वाली वीडियो से भरा हुआ है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस शिकायत को विधानसभा अध्यक्ष ने जीजेयू में भेजा। जिसके बाद जीजेयू ने कार्यकारी परिषद की बैठक में एजेंडा लाकर प्रो. राजेश ठाकुर को चार्जशीट थमा दी। सीपीडब्ल्यू 5439 -2024 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी को फोलो करना गलत नहीं है। अदालत ने इस पर प्रो. राजेश ठाकु को राहत प्रदान करते हुए स्टे दे दिया है। अगली सुनवाई के लिए 10 मई 2024 की तारीख तय की है। जिसमें जीजेयू प्रशासन को अपना पक्ष रखना होगा।

हिसार

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संभाला अपना कार्यभार, अधिकारियों की ली बैठक
बोले, सफल चुनाव इस समय की प्राथमिकता, अधिकारी सभी तैयारियां पूरी करें

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को दोपहर बाद अपना कार्यभार संभाल लिया है। राज्य सरकार द्वारा जिला नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत वरिष्ठï आईएएस अधिकारी प्रदीप दहिया को हिसार के डीसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वे 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। नूंह, कैथल में डीसी और गुडग़ांव, नूंह, रेवाड़ी में एडीसी, आरटीए सचिव, ऐलनाबाद में एसडीएम के पद पर रह चुके हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने से पहले श्री दहिया आईटी प्रोफेशनल रहे हैं और इलेक्ट्रॉनिकस एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियर के तौर पर दूनियाभर में प्रतिष्ठिïत सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस में कार्य कर चुके हैं। नीति निर्धारण से संबंधित पुस्तकें पढऩा उनकी रूचि है।
प्रदीप दहिया पिछले करीब डेढ़ साल से निगम आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी उच्च अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव तथा अन्य प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और गंभीरता के साथ करें। जिम्मेदारियों में किसी प्रकार की कोताही ना होने पाए। श्री दहिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव इस समय अधिकारियों की प्राथमिकता पर होना चाहिए। संबंधित अधिकारी अपने काम दूसरों पर ना टाले। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी अर्पित सांगल, एसडीएम हिसार जयवीर यादव, एसडीएम हांसी मोहित महराणा, बरवाला की एसडीएम विजया मलिक, नगराधीश हनी बंसल, एमसी संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, अतिरिक्त नगरायुक्त प्रदीप कुमार, जिप सीईओ कुलभूषण बंसल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Tags: , , , ,