नवीनतम आइडिया को व्यवसाय में बदलने पर हुआ मंथन

December 5, 2020

नवीनतम आइडिया को व्यवसाय में बदलने पर हुआ मंथन

व्यापारिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ बनाने को लेकर इन्वेस्टर्स व स्टार्टअप्स के बीच हुए तकनीकी सत्र

एचएयू स्थित एबिक में स्टार्टअप्स के लिए प्रथम आइडिया इन्वेस्टर मीट का समापन

हिसार 5 दिसंबर  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एबिक केंद्र की आइडिया डेवलेपमेंट इंकम्पासिंग एग्रीबिजनेस (ढ्ढष्ठश्व्र) इनवेस्टर्स मीट के समापन अवसर पर इन्वेस्टर्स व स्टार्टअप्स के बीच तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान इन्वेस्टर्स ने स्टार्टअप्स को उनके नवीनतम आइडिया को एक बिजनेस में बदलने के तौर-तरीकों को लेकर विचार विमर्श किया। इस मीट का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह के मार्गदर्शन में कृषि व इससे संबंधित व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इस मीट में देशभर के इनवेस्टर्स, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ व विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक स्टार्टअप्स से रूबरू हुए। एबिक सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि इस इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन एबिक के चयनित एग्री स्टार्ट-अप्स को बिजनेस, तकनीकी व उद्यमी विशेषज्ञों द्वारा उनके व्यवसाय के समक्ष आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के लिए किया गया। इस इन्वेस्टर्स मीट की संयोजक एबिक की फाइनेंस मैनेजर मनीषा मणि ने मुख्यातिथि, मुख्य वक्ताओं, प्रतिभागियों, इनवेस्टर्स व स्टार्टअप्स का कार्यक्रम मेें भाग लेने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एबिक टीम द्वारा इस मीट के सफल आयोजन के लिए विशेष सहयोग रहा।
समय की जरूरत व बाजार की डिमांड अनुसार काम करें स्टार्टअप्स


एबिक की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि इनवेस्टर्स मीट में विभिन्न क्षेत्रों के देशभर से शामिल हुए निवेशकों ने स्टार्टअप्स से रूबरू होते हुए कहा कि वे अपने व्यवसाय में मौजूदा समय की जरूरत व बाजार की डिमांड के अनुसार आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करें। साथ ही समय-समय पर नई-नई प्रौद्योगिकी से अपडेट भी होते रहें। मीट की संयोजक एबिक की फाइनेंस मैनेजर मनीषा मणि ने बताया कि निवेशकों ने स्टार्टअप्स से कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर अपने उत्पादों की गुणवत्ता को ओर बेहतर बनाएं ताकि व्यापार को व्यापक स्तर पर पहचान मिल सके। मीट के सह-संयोजक अर्पित तनेजा ने बताया कि मीट में स्टार्टअप्स को उनकी नवीनतम तकनीकों को पेटेंट करवाने पर भी जोर दिया ताकि उनका उस चीज पर एकाधिकार बना रहे। इस मीट में मुंबई से ओमनीवोर कैपीटल समुह के शुभादीप सान्याल, बैंगलोर से अंकुर कैपीटल के श्रेयश सिंघल, इंडियन एंजल्स नेटवर्क के उदय चटर्जी, युनुस सोशल बिजनेस समुह के वरिष्ठ निवेशक सिपिका निगम, बिग हाट एग्रो के कॉ-फाउंडर सचिन नंदवाना, सिद्धार्थ नटराजन, सुमित सर्राफ, अमन ढाल, डॉ. रूशकी महल, सौरभ त्रिवेदी सहित एबिक के स्टार्टअप्स व एबिक टीम सदस्यों ने हिस्सा लिइन्वेस्टर्सया।