पिछड़े दलित व शोषित वर्ग को संगठित व शिक्षित करना बहुत जरूरी: ओमप्रकाश यादव

December 5, 2020

पिछड़े दलित व शोषित वर्ग को संगठित व शिक्षित करना बहुत जरूरी: ओमप्रकाश यादव

मंत्री ने स्लम जागृति मंच को दिया पांच लाख रुपए का अनुदान

नारनौल रवि पथ :

जागृति मंच द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर महा परिनिर्वाण दिवस गांव पटीकरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव थे, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर की सोच थी कि समाज में सामाजिक समरसता लाने के लिए पिछड़े दबे कुचले समाज को तभी आगे लाया जा सकता है, जब वह समाज संगठित हो और शिक्षित हो इसलिए स्लम जागृति मंच को पिछड़े दलित व शोषित वर्ग को संगठित व शिक्षित करना बहुत जरूरी है। श्री यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर चाहते थे कि पढ़ लिखकर संगठित होकर समाज का पिछड़ा वर्ग शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि बधाई के पात्र हैं स्लम जागृति मंच के आयोजक जिन्होंने समाज में पिछड़े शोषित वर्ग को संगठित कर जागरूकता लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्लम जागृति मंच के अध्यक्ष भागीरथ मल खनकवाल जिले में जरूरतमंद लोगों को सिलाई पढ़ाई व अन्य शिक्षित करने के कार्य कर जागृति ला रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज समाज को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो सबको साथ लेकर इस देश का उद्धार करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सोच के चलते सबको साथ लेकर पिछड़े, दलित व अति पिछड़े लोगों का कल्याण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के गठन के बाद हरियाणा प्रदेश में पहली बार मुझे लोकसभा का टिकट देकर स्लम समाज को आगे लाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं हैं, जिनसे दलित पिछड़े और स्लम समाज का कल्याण हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक ऐसी योजना चल रही है कि पहली बार किसी महिला के गर्भवती होने पर सरकार की तरफ से उसको अनुदान मिलता है। स्लम समाज से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वह लोगों में जागरूकता लाए, जिससे केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाए जा सके।

इस मौके पर स्लम समाज द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को मंत्री ओमप्रकाश यादव व सांसद सुनीता दुग्गल के हाथों से कंबल व सिलाई मशीनें वितरित करवाए गए। मंत्री ओमप्रकाश यादव व सांसद सुनीता दुग्गल को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर स्लम समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्लम जागृति मंच को पांच लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की तथा उनकी मांग पर छात्रावास भवन शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद आरती मोरवाल ने की व भागीरथ मल खनगवाल, राजेश्वरी इंदौरा, मास्टर ओमप्रकाश, बंशीधर भूमरा, सत्यवीर इंदौरा, ब्रह्मानंद, राजेश सहित स्लम समाज के लोग उपस्थित थे।

गांव पटीकरा में स्लम जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश यादव व सांसद सुनीता दुग्गल को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक।