1 नवंबर 2022 को हरियाणा दिवस पर होगा पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा का हिसार में वादा याद दिलाओ महासम्मेलन: दिनेश शर्मा पाबड़ा

October 1, 2022

1 नवंबर 2022 को हरियाणा दिवस पर होगा पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा का हिसार में वादा याद दिलाओ महासम्मेलन: दिनेश शर्मा पाबड़ा

रवि पथ न्यूज़ :

दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला हिसार की कार्यकारिणी की मीटिंग बस स्टैंड स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में PBSS जिला प्रधान दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन महासचिव मनोज कुंडू ने किया।
मीटिंग में 1 नवंबर को होने वाले उप मुख्यमंत्री के निवास के घेराव के लिए रणनीति तैयार की गई। मीटिंग के माध्यम से हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला जी को चुनाव से पूर्व एनपीएस से पीड़ित कर्मचारियों को किया हुआ “वादा याद दिलाया जाएगा “जिसमें उन्होंने सत्ता में ही आते ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने का आश्वासन दिया था, परंतु सत्ता में आते ही सत्ता के नशे में चूर हो होकर कर्मचारियों से किया हुआ वादा भूल गए ।
समिति उपमुख्यमंत्री चौटाला से मांग करती है कि “या तो अपना वादा पूरा करें यह अपना त्यागपत्र देकर गठबंधन की सरकार गिरा दे “।
दशहरे के अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार , व उप मुख्यमंत्री जी का सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर पुतला फूंका जाएगा।
इससे भी सबक नहीं लिया तो एनपीएस से पीड़ित कर्मचारी सरकार के खिलाफ *”काली दिवाली “* ब
मनाएंगे तथा 1 नवंबर को उप मुख्यमंत्री के हिसार स्थित” निवास” स्थान का “घेराव “किया जाएगा ।
फिर भी अगर सरकार ने सबक नहीं लिया तो वहीं से कठोर आंदोलन की घोषणा की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी हरियाणा की गठबंधन सरकार की होगी। आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के एनपीएस पीड़ित कर्मचारियों और सभी विभागीय यूनियन से संपर्क किया जाएगा ।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति सभी विभागीय यूनियनों से अपील करती है कि किसानों की तरह आपसी मतभेद भुलाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आक्रोश रैली और घेराव में पहुंचे और जब तक सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं कर सकती तब तक सरकार के खिलाफ जो जो भी आंदोलन जिया जाए , उसमें अपनी भागीदारी तन- मन- धन से सुनिश्चित करें ।
मीटिंग में संघर्ष का स्वरूप तैयार किया गया, जिसमें पूरे कार्यकारिणी ने पूरे जिले में सभी विभागों से संबंधित बोर्डो, निगमों की स्थानीय यूनियन के पदाधिकारियों से लेकर, सभी विभागों बोर्डों ,निगमों के एनपीएस से पीड़ित कर्मचारियों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर 1 नवंबर की आक्रोश रैली एवं घेराव में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।
मीटिंग में रैली से लेकर उप मुख्यमंत्री के निवास के घेराव तक रूट भी फाइनल किया गया। आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग व समर्थन प्राप्त कर सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा।
समिति उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से मांग करती है कि 1 नवंबर से पहले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करें नहीं तो 1 नवंबर के घेराव के बाद आगामी सख्त आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
मीटिंग में ललित पुनिया, डॉ सुखबीर दुहन, अंजु मैडम, संदीप ढाका, संदीप पन्नू , सत्यवान खटकड़, अनूप सातरोड, स्वराज वर्मा, श्रुति कल्याणी, किरण मैडम, वनिता मैडम, अरुण शर्मा, अनीता मैडम और सुभाष ग्रेवाल, अनिल गोयत, मनोज गर्ग, भीम सिंह, मीना शर्मा, एकता मैम, राजबीर दुहन, जितेंद्र शर्मा, दर्शन, नरेंद्र, सभी ब्लॉक प्रधान और कार्यकारिणी उपस्थित रहे ।