न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांधी जयंती पर गतिविधियों का आयोजन

October 1, 2022

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांधी जयंती पर गतिविधियों का आयोजन

रवि पथ न्यूज़ :

गांधी जयंती के अवसर पर न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना में अनेक तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी गतिविधियों का संदेश महात्मा गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में धारण करने से था। डॉल्फिन विंग के नन्हे नन्हे बच्चे बापू गांधी की वेशभूषा में नजर आए और साथ ही सभी कक्षाओं में जाकर गांधी जी का संदेश ‘सत्यमेव जयते अर्थात सत्य की ही विजय होती है और अहिंसा परमो धर्म अर्थात अहिंसा से हम बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीत सकते हैं’ दिया ।

सभी बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल निर्देशक रवि बिश्नोई व शारदा बिश्नोई ने कहा कि गांधीजी के लिए स्वच्छता एवं सत्य दो प्रमुख नियम थे जिनका उन्होंने दृढ़ता से पालन किया अतः सभी बच्चे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इन नियमों को धारण करें। प्रिंसिपल आशीष मौण ने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांधीजी हमेशा वही विचार दूसरों के साथ साझा करते थे जो उन्होंने अपनी जिंदगी में उतारे एवं उनका पालन किया। उनका पूरा जीवन ही अनुकरण योग्य है। इसी अवसर पर स्कूल प्रांगण में शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण था। सभी विद्यार्थियों ने गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।