टिकरी बॉर्डर पर विधायक बलराज कुंडू ने शुरू की किसान रसोई

December 16, 2020

टिकरी बॉर्डर पर विधायक बलराज कुंडू ने शुरू की किसान रसोई

रोटी बनाने की आधुनिक मशीन से 24 घण्टे चलेगी लंगर सेवा

टिकरी बॉर्डर, 16 दिसम्बर रवि पथ :

महम विधायक बलराज कुंडू ने आज दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान धरने पर “किसान रसोई” का शुभारंभ किया। कुंडू ने बताया कि इस किसान रसोई में रोटियां बनाने के लिए आधुनिक मशीन लगाई गई है, जिससे कम समय में अच्छी गुणवत्ता वाली रोटियां लगातार बनती रहेंगी और दिन-रात चौबीसों घण्टे किसान धरने पर लंगर सेवा चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर मैट्रो के पिल्लर नम्बर 750 – 751 के पास यह किसान रसोई तब तक लगातार चलती रहेगी जब तक सरकार किसानों की सभी मांगें स्वीकार कर तीनों काले कानून वापस नहीं ले लेती।

कुंडू कल रात को भी टिकरी बार्डर पर किसानों के साथ थे और आज भी वे दोपहर बाद से धरने पर किसानों के साथ मौजूद रहे। इसी बीच आज मंच से सम्बोधित करते हुए उन्होंने पंजाब-हरियाणा के भाईचारे की मजबूती के सन्देश दिया और कहा कि एसवाईएल के बहाने सरकार हमें बांटना चाहते हैं उनसे सावधान रहना है। पानी का मसला हमारे घर का मसला है जिसे हम आगे कभी मिल बैठकर सुलझा लेंगे मगर इस समय लड़ाई किसानों के पेट और हकों की है।