भारत गैस प्लांट में शुक्रवार को होगी मॉक ड्रिल

December 17, 2020

भारत गैस प्लांट में शुक्रवार को होगी मॉक ड्रिल

उपायुक्त ने एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की

हिसार, 17 दिसंबर  रवि पथ :

धांसू रोड़ पर स्थापित भारत गैस प्लांट में शुक्रवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज औद्योगिक आपदा विषय पर ओरियंटेशन कम कोआर्डिनेशन कॉफ्रेंस तथा टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारियों और उनके द्वारा किए जाने वाली विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी गई।
राष्टï्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित कॉफ्रेंस के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि आकस्मिक आपदा की तैयारियों को परखने व आमजन को जागरूक करने के लिए यह ड्रिल की जा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से तय की गई गाइडलाइन के अनुसार मेगा मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां करने, आपदा प्रबंधन एवं राहत से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों से आपसी समन्वय बनाने के लिए सभी विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इमरजेंसी का हूटर बजते ही मॉक ड्रिल शुरू होगी, इससे किसी को भी डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। मॉक ड्रिल के दौरान आमजन को किसी बात की परेशानी न हो यह भी ध्यान रखा जाएगा।


इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिप्टी कंमाडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मॉक ड्रिल का मकसद विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ आमजन में सुरक्षा की भावना भी जागृत करना है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से भारत गैस प्लांट में गैस रिसाव की सूचना के बाद हूटर बजाकर आपदा घोषित की जाएगी। हूटर बजते ही संबंधित विभाग आपदा प्रबंधन कार्ययोजना में निर्धारित की गई जिम्मेदारी अनुसार इमरजेंसी मोड में कार्य करेंगे। इमरजेंसी के दौरान आकस्मिक आपदा का सही आकंलन करते हुए समय पर बचाव एवं राहत कार्य आरंभ किए जाएंगे। डिप्टी कंमाडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने ड्रिल को लेकर संबंधित विभागों से एक-एक करके उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, रैडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।