खेल स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक कौशल और एकाग्रता के लिए भी जरूरी : डिप्टी स्पीकर

December 16, 2020

खेल स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक कौशल और एकाग्रता के लिए भी जरूरी : डिप्टी स्पीकर

गांव स्याहड़वा में विशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, 16 दिसंबर रवी पथ :

डीप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, क्योंकि खेल स्वास्थ्य को सुधारने के साथ-साथ मानसिक कौशल और एकाग्रता को भी बढ़ाते हैं। गांव स्याहड़वा में शहीद नमन खेल समिति द्वारा आयोजित विशाल खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उन्होंने यह बात कही।

सर्कल कबड्डïी की इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हर इंसान के अंदर एक खिलाड़ी होना चाहिए और जीवन में एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए। खेल के माध्यम से कोई भी युवा अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर सकता है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यदि युवाओं के पास प्रतिभा और कुछ करने का हौसला हो तो एक न एक दिन उन्हें सफलता जरूर हासिल होगी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को निखारने के लिए प्रदेश सरकार नई योजनाएं तैयार कर रही हैं। हरियाणा अगले साल होने वाले खेलो इंडिया नेशनल गेम्स की भी मेजबानी कर रहा है।
इस अवसर पर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व एचसीएस अधिकारी चत्तर सिंह, कोच कर्ण सिंह, सोनू व सुगड़ पहलवान, राजेंद्र सांगवान, अशोक मित्तल, धर्मपाल चाहर, रणसिंह, यादवेंद्र नंबरदार, राकेश कुमार सहित आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।