कंप्यूटर से निर्धारित किया किस विधानसभा में जाएंगी कौन सीईवीएम व वीवीपैट

March 25, 2019
  1. कंप्यूटर से निर्धारित किया किस विधानसभा में जाएंगी कौन सीईवीएम व वीवीपैट
    उपायुक्त की देखरेख व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई वोटिंग मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया
    रविि पथ ब्यूरो हिसार, 25 मार्च
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा की देखरेख में आज जिला सभागार में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके तहत जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बीयू (बैलेट यूनिट), सीयू (कंट्रोल यूनिट) तथा वीवीपैट के सेट निर्धारित किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह, सीटीएम शालिनी चेतल, हिसार एसडीएम परमजीत सिंह, बरवाला एसडीएम सुशील कुमार, रोडवेज जीएम विकास यादव व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
    उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम का हिस्सा है जिसके तहत निष्पक्ष ढंग से कंप्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मशीनों के लिए विधानसभा क्षेत्र या बूथ निर्धारित किए जाते हैं। प्रथम रेंडमाइजेशन में यह निर्धारित किया गया है कि किस विधानसभा क्षेत्र में बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनों के कौन से सेट जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में मौजूद कुल बूथों के अलावा 10 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनों को रिजर्व में रखा गया है। द्वितीय रेंडमाइजेशन में विधानसभा क्षेत्र के बूूथों पर जाने वाली मशीनों का निर्धारण किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 180 बूथ, उकलाना विस में 203, नारनौंद विस में 221, हांसी विस में 193, बरवाला विस में 173, हिसार विस में 144 तथा नलवा विधानसभा क्षेत्र में 180 बूथ हैं। दस प्रतिशत रिजर्व मशीनों सहित आदमपुर विस के लिए 198, उकलाना विस के लिए 224, नारनौंद विस के लिए 244, हांसी विस के लिए 213, बरवाला विस के लिए 191, हिसार विस के लिए 159 तथा नलवा विस के लिए 198 बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया है।
    उपायुक्त ने बताया कि ईवीएम मशीनों को विधानसभा या बूथ अलॉट करने के कार्य में निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए यह प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की जाती है। रेंडमाइजेशन में किस विधानसभा क्षेत्र के लिए किस नंबर की बीयू, सीयू व वीवीपैट का निर्धारण हुआ है इसकी प्रिंट कॉपी सभी राजनीतिक दलों को भिजवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए कटिबद्घ है। इस कार्य के लिए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भी सहयोग का आह्वïान किया।
    इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अश्वीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, चुनाव नायब तहसीलदार हनुमान दास, भाजपा प्रतिनिधि रामचंद्र गुप्ता, कांग्रेस से अशोक कुमार व सीपीआईएम से कामरेड सुरेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।