आचार संहिता उल्लंघन की 283278 नंबर पर भी की जा सकती हैं शिकायत 

March 27, 2019

आचार संहिता उल्लंघन की 283278 नंबर पर भी की जा सकती हैं शिकायत 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने जिला में जारी किया नया फोन नंबर
रवि पथ यूरो हिसार, 26 मार्च
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत 283278 नंबर पर भी की जा सकेगी।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने तथा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950, सी विजिल एप व मेल आईडी ईएलसीओएमपीएलएआईएनटीएस2019 एट जीमेल डॉट कॉम के अलावा अब एक अन्य लैंडलाइन नंबर 01662-283278 स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी व्यक्ति चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत इस टेलीफोन नंबर पर दर्ज करवा सकता है। इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों का रिकॉर्ड रखा जाएगा और प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे चुनाव व मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 तथा 283278 का उपयोग करें। इसी प्रकार आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए सी विजिल एप व मेल आईडी का भी इस्तेमाल करें।