नाईट डोमिनेशन में जिले की पुलिस ने कुल 1958 वाहनों को किया चेक

March 24, 2019

नाईट डोमिनेशन में जिले की पुलिस ने कुल 1958 वाहनों को किया चेक ,
4 वाहन इम्पाऊंड, 8 वाहनों का किया चालान,
1 पिस्टल व
शराब की 5 बोत्तल भी बरामद ,
रवि पथ ब्यूरो जींद, 24 मार्च
प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी सहित शनिवार रात जींद जिले की 9० प्रतिशत पुलिस फोर्स ने जींद की सड़कों पर नाईट डोमिनेशन कार्यक्रम का आयोजित किया । इस कार्यक्रम में एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारियों, अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया । रात्रि चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े कुल 1958 वाहनों की चेकिंग की गई । पुलिस द्वारा जिले में अनेक नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले दो पहिया 530, चार पहिया 654, लाइट व्हीकल 373 तथा बड़े वाहन 401 की चैकिंग की गई । चैक किए गए वाहनों में 8 वाहनों का चालान किया वहीं 4 वाहन इम्पाउंड भी किए गए । इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चेकिंग का अभियान चलाया । एसएसपी अश्विन शैणवी ने बताया कि नाईट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमें आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की जाती हैं । सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान होता है । इस अभियान में जिले की 9० प्रतिशत फोर्स रात्रि को सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करती हैं । अभियान के समय आपराधिक
व असामाजिक तत्वों में इस बात का भय बनता है कि वह कोई गलत काम न करें । नाईट डोमिनेशन के दौरान सीआईए जींद ने बराह कलां गांव निवासी सोनू को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया। वहीं नरवाना सदर थाना पुलिस ने 5 शराब की अवैध बोतल सहित सुरेश को काबू किया। मिि