किनाला की बेटी दिखाएगी उड़ीसा में अपना दम, खेलो इंडिया में हुआ चयन रेसलिंग की खिलाड़ी है मनीषा कुण्डू

February 19, 2020

किनाला की बेटी दिखाएगी उड़ीसा में अपना दम, खेलो इंडिया में हुआ चयन रेसलिंग की खिलाड़ी है मनीषा कुण्डू

उकलाना रवि पथ : बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। इस कहावत को एक बार फिर सार्थक किया गांव किनाला की बेटी मनीषा कुण्डू ने।
किसान परिवार में पैदा हुई मनीषा कुंडू बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है जो फतेहाबाद के एम एम कॉलेज में अपनी पढ़ाई करती हैं। शिक्षा के साथ-साथ मनीषा कुंडू को खेलों में भी भाग लेना बड़ा अच्छा लगता था।

शुरू से ही खेलों में अपनी रुचि दिखाते हुए मनीषा ने अपना रेसलिंग गेम चुना। भार 59 किलोग्राम में रेसलिंग में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा की ओर से मनीषा का चयन खेलो इंडिया में हुआ।
मनीषा के चचेरे भाई पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीषा का खेलो इंडिया में चयन हो चुका है। मनीषा 23 फरवरी को दिल्ली से उड़ीसा के भुनेश्वर में आयोजित खेलों इंडिया गेम के लिए जाएगी।
पवन ने बताया कि मनीषा कुंडू के पिता एवं उनके चाचा ईश्वर सिंह भी कुश्ती के पहलवान रहे हैं और अपने समय में बहुत सारी कुश्तियां लड़ी है। परिवारिक संस्कारों के कारण ही मनीषा खेलों में आई और उन्होंने रेसलिंग गेम को चुना।
59 किलोग्राम में मनीषा का चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा की ओर से चयन हुआ। जिसका मैच भुनेश्वर उड़ीसा में 26 फरवरी को होगा। किनाला की बेटी मनीषा 26 फरवरी को खेलो इंडिया में अपना दम दिखाएगी।