लक्ष्यविहीन जीवन जीने का कोई औचित्य नहीं है : ज्योति बैंदा

February 18, 2020

लक्ष्यविहीन जीवन जीने का कोई औचित्य नहीं है : ज्योति बैंदा

हिसार, 18 फरवरी रवि पथ
राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 17वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ज्योति बैंदा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्यविहीन जीवन जीने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करके कभी निराश न होने, सही मार्ग चुनने, शत प्रतिशत व श्रद्धा भाव से कार्य करने तथा हार-जीत का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया। ज्योति बैंदा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवा शक्ति को सही दिशा की और अग्रसर करने के लिए अनेक नई पहल की गई हैं। इनमें शिक्षा के स्तर में सुधार तथा पारदर्शी तरीके से रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। योग्यता के आधार पर नौकरियां उपलब्ध होने से पढ़े लिखे युवाओं में नया विश्वास पैदा हुआ है।

महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.आशा सहारण, उप-प्राचार्य सुंदर सिंह ढांडा व स्टाफ के अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ.आशा सहारण ने मुख्य अतिथि ज्योति बैंदा के व्यक्तित्व एवं उनके समाज के प्रति समर्पित कार्यो से अवगत कराया। खेल प्रभारी डॉ. एलिजा कुंडू ने वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए खिलाडिय़ों की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष की छात्रा किरण को श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। खेलकूद प्रतियोगिता 100 मीटर रेस में द्वितीय वर्ष की प्रियंका प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की धोली द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा किरन तीसरे स्थान पर रही। बोरी रेस प्रतियोगिता में निशा प्रथम, धोली द्वितीय व कमलेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। ट्रिपंल जंप प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, भतेरी द्वितीय व सलोचना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ज्योति बैंदा व कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशा सहारण ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन सायना नागपाल व डॉ.कमलेश ने किया। इस अवसर पर डॉ. अंजु चौधरी सहित महाविद्यालय के शिक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।