खाद, बीज एवं दवाइयों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करें कृषि निरीक्षक : अतिरिक्त निदेशक

July 5, 2021

खाद, बीज एवं दवाइयों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करें कृषि निरीक्षक : अतिरिक्त निदेशक

हिसार, 05 जुलाई  रवि पथ :

कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक रोहताश सिंह ने खाद, बीज एवं दवाइयों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने, मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना की समीक्षा को लेकर सोमवार को विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।


अधिकारियों के साथ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व मेरा पानी-मेरी विरासत योजनाओं के तहत किसानों की फसलों के पंजीकरण को लेकर अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि कृषि अधिकारी सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित किए गए लक्ष्यों के अनुसार किसानों की फसलों का पंजीकरण करें। खाद, बीज एवं दवाइयों की गुणवत्ता को सुचारू रूप से रखने के लिए उन्होंने कृषि निरीक्षकों को भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि चालू सप्ताह के दौरान 20-20 खाद्ï के नमूने लेकर विश£ेषण हेतु संबंधित प्रयोगशाला में भेजे तथा नमूने फेल पाए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उप-कृषि निदेशक डॉ विनोद फोगाट ने बैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संबंधित उपमंडल कृषि अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों, गुण नियंत्रण निरीक्षक एवं तकनीकी सहायकों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।