धान की फसल को छोडक़र अन्य फसलों की बीजाई करने पर मिलेगी 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि : अतिरिक्त निदेशक
हिसार, 05 जुलाई रवि पथ :
मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के अंतर्गत पोर्टल पर फसल पंजीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ रोहताश सिंह ने जिला के विभिन्न गांवो का दौरा किया।
उन्होंने खण्ड़ बरवाला के गांव बहबलपुर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत अपनी-अपनी फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवायें ताकि भविष्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।
मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के बारे में उन्होंने किसानों को बताया कि धान की फसल को छोडक़र अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, मूंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, मूंगफली, तिल, चारा की बिजाई करने या भूमि को खाली रखने पर 7 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने किसानों को बताया कि जो किसान बाजरा की फसल के स्थान पर मूंग, अरहर, उड़द, मूंगफली की बिजाई करता है तो उस किसान को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार द्वारा दी जायेगी। इसलिए किसान अपना पंजीकरण करवा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी स्कीमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हंै। इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी डॉ रघुबीर सिंह भी उपस्थित थे।