गौड शिक्षण संस्था को मिलेगी पहरावर की जमीनः सांसद अरविंद शर्मा

May 19, 2022

गौड शिक्षण संस्था को मिलेगी पहरावर की जमीनः सांसद अरविंद शर्मा

गुरुग्राम मंे सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने सीएम से की मुलाकात

सांसद बोले, कानूनी अड़चन दूर कर दी जाएगी जमीन, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पूर्व मंत्री बोले, निगमायुक्त ने चंडीगढ़ मुख्यालय को भेज दी है रिपोर्ट, संस्था को दी जाए जमीन

सांसद व पूर्व मंत्री ने वीडियो जारी कर सीएम से हुई मुलाकात की दी जानकारी

जमीन की लीज रद्द करने की फैलाई गई अफवाह, पांच मई को सीएम ने कह दिया था कि संस्था को दी जाएगी जमीन

रोहतक, 19 मई रवि पथ :

सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहरावर की जमीन गौड शिक्षण संस्था को जल्द मिल जाएगी और इसके लिए सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर देगी। उन्होंने बताया की सीएम ने इस बारे मंे अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जल्द से जल्द से कानूनी अड़चन दूर की जाए, ताकि संस्था को जल्द जमीन की दी जाए। उन्होंने कहा कि सीएम ने तो पांच मई को रोहतक में कहा था कि संस्था को जमीन दी जाएगी, लेकिन पता नहीं किसने इस तरह की अफवाह फैलाई गई कि जमीन की लीज रद्द की गई है, लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है।
वीरवार को इस बारे में सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में जानकारी दी। सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा है कि पहरावर की जमीन संस्था को जल्द दे दी जाएगी, इसके लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये है। सांसद ने कहा कि रोहतक में पांच मई को ही सीएम ने पहरावर की जमीन संस्था को देने की बात कही थी, लेकिन किसी ने इस बारे में अफवाह फैला दी कि जमीन की लीज रद्द कर दी गई है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सांसद ने कहा कि थोड़ी बहुत कानूनी अड़चनें, उन्हें दूर किया जा रहा है और जल्द ही सरकार इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर देगी। साथ ही पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बताया कि सीएम ने संस्था को जमीन देने के लिए पहले भी हामी भर रखी थी और सीएम ने उन्हें कहा है कि जमीन संस्था की है और संस्था की ही रहेगी। 13 साल से अटके हुए इस मामले का हल हो चुका है, यहां तक कि रोहतक निगमायुक्त ने भी मुख्यालय पत्र भेजकर संस्था को जमीन देने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। सांसद अरंिवंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पहरावर की जमीन संस्था को देने के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है।