बादली विधायक कुलदीप वत्स जेल में बंद जाट बच्चों पर राजनीति चमकाने की कोशिश ना करें : नीतू सिंह मलिक सुहाग

August 9, 2020

बादली विधायक कुलदीप वत्स जेल में बंद जाट बच्चों पर राजनीति चमकाने की कोशिश ना करें : नीतू सिंह मलिक सुहाग

प्रदेश में जात-पात की राजनीति करने से बाज आ जाएं कुलदीप वत्स : नीतू मलिक

ब्रिसबेन सोशल मीडिया (रवि पथ) 9 जुलाई 2020 :

हाल ही में एक प्रेस वार्तालाप में आरक्षण के दौरान जेल में बंद हुए जाट बच्चों पर गलत बयानबाजी करके अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश ना करें बादली से विधायक कुलदीप वत्स। यह बात भारतीय मूल निवासी नीतू सिंह मलिक सुहाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से रवि पथ को जारी एक बयान में कही। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रह रही नीतू सिंह ने कहा कि आरक्षण के दौरान जो बच्चे जेल में बंद हुए उन पर बादली से विधायक कुलदीप वत्स गलत बयान देकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 36 बिरादरी के भाईचारे को खराब कर के जात-पात की राजनीति करने की कोशिश करने वाले बादली से विधायक कुलदीप वत्स अपनी बयानबाजी से विषैली हवाएं फैलाने से बाज आ जाएँ वरना प्रदेश की जनता आने वाले समय में उन्हें बुरी तरह से इस बात के लिए सबक सिखाएगी।

भाजपा पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पर बोलते हुए जब बादली विधायक ने इस प्रकार का बयान दिया तो यह बयान सुनकर विदेश में बैठी हरियाणा की बेटी ने इस पर पलटवार किया और कहा कि इस प्रकार के गलत बयानबाजी प्रदेश की राजनीति के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब ओपी धनखड़ प्रदेश में कृषि मंत्री थे तो उन्होंने पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाया और कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी लागू की। उन्होंने कहा कि अब भाजपा पार्टी ने ओपी धनखड़ पर विश्वास जताते हुए प्रदेश की बागडोर उनके हाथ में दी है जिससे वह भाजपा पार्टी को ही नहीं पूरे हमारे प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।

मलिक ने कहा कि खापों द्वारा जब भाजपा पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान किए जाने पर बौखलाए बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने जो बयानबाजी की उससे यह साबित होता है कि कुलदीप वत्स को धरातल की जानकारी नहीं है। नीतू मलिक ने कहा कि जब जाट आरक्षण हुआ था तो उसमें भी सरकार जाट आरक्षण के हित में थी और समझौते के तहत आरक्षण की आग को बढ़ने से रोका था। नीतू मलिक ने कहा कि वत्स को जानकारी होनी चाहिए कि भाजपा सरकार ने 6 दिग्गज नेता जो जाट कौम की गलतफहमी की वजह से हार गए थे उसके पीछे इसी प्रकार की दूषित राजनीति जो कुलदीप वत्स कर रहे हैं उसी का परिणाम रहा लेकिन अब जाट बिरादरी भी जाग चुकी है और उन्हें सही गलत की परख हो चुकी है। उन्होंने कहा कि खाप भी समझौते के तहत सरकार के साथ बातचीत कर चुकी है और मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। जेल में बंद बच्चों को छुड़ाने के लिए सरकार भी भरसक प्रयास कर रही है लेकिन बादली विधायक जो बयान दे रहे हैं उससे यह साबित हो रहा है कि वह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रदेश में जात-पात का जहर खोलना चाहते हैं।

प्रदेश की बेटी नीतू सिंह मलिक ने बादली के विधायक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपी धनखड़ पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मीडिया के माध्यम से वत्स से कहा कि कुलदीप वत्स विधायक बनने के बाद अपने कामों का ब्यौरा दें कि उन्होंने कितने विकास कार्य करवाए हैं ना कि वह नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से विवरण मांगे। यही नहीं नीतू सिंह ने यह भी कहा कि विधायक बनने के बाद आज तक कुलदीप वत्स व उनकी पार्टी ने जेल में बंद जाट बच्चों के लिए अपने स्तर पर क्या प्रयास किए हैं वह भी जनता के सामने बताएं।

नीतू सिंह मलिक ने प्रदेश की सभी खापों से अनुरोध करते हुए अपने बयान में कहा कि प्रदेश की खाप ऐसे लोगों के बहकावे में ना आएं और एकजुट होकर एकता का परिचय दें। खाप सरकार और कोर्ट के माध्यम से जेल में बंद बच्चों को छुड़ाने के लिए प्रयास करें वही ऐसी विषैली हवाओं से अपना भाईचारा खराब ना करें।