हर चीज़ का विरोध ठीक नहीं – विज

August 8, 2020

हर चीज़ का विरोध ठीक नहीं – विज

8 अगस्त ,सोनीपत रवि पथ :

सोनीपत शराब घोटाले पर जांच को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष का काम सकारात्मक विपक्ष करना है, हर चीज का विरोध करना ठीक नहीं। विज ने कहा SET ने अपनी रिपोर्ट हमे सौंपी है जिस पर कार्यवाई के लिए मुख्यमंत्री को रिकमेंड कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि अभी तो कार्यवाही चल रही है। इस पर विरोध करना ठीक नहीं।

प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति को दीपेंद्र हुड्डा के भेदभाव नीति करार देने पर गृहमंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि इनके समय मे चुन-चुन कर खिलाड़ियों को ईनाम दिए जाते थे लेकिन हमारी खेल नीति में ऐसा नहीं है । उन्होंने कहा कि हमने खेल नीति में नौकरियों का प्रावधान किया है। पूरी तरह पारदर्शिता रखने के लिए हर एक खिलाड़ी का रिकॉर्ड वेबसाइट पर डाला है। हर खिलाड़ी को अधिकार दिया है कि वह अपनी काबिलियत के आधार पर मेडल और नौकरी पा सके।


विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय अंधा बांटे रेवड़ियां मुड़-मुड़ कर अपनो को दे जैसा था । विज ने कहा कि कोरोना के चलते कोई खेल एक्टिविटी हो नहीं रही तो दीपेंद्र को खेल नीति में भेदभाव कहाँ नजर आ रहा है । विज ने कहा हरियाणा की खेल नीति देश मे सबसे बेहतर खेल नीति है।