हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है मनोहर सरकार : गंगवा

August 9, 2020

हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है मनोहर सरकार : गंगवा
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पाबड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

हिसार, 9 अगस्त रवि पथ :


हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। वर्तमान सरकार समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए अंत्योदय की भावना के साथ काम कर रही है। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा आज पंचग्रामी पाबड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।


डिप्टी स्पीकर ने गांव पाबड़ा में सैन समाज व प्रजापत समाज की धर्मशालाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन किया और इन धर्मशालाओं के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने संत शिरोमणी नामदेव धर्मशाला के हॉल कमरे का शिलान्यास किया और इसके निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की राशि अपने कोष से देने की घोषणा की। इससे पूर्व भी डिप्टी स्पीकर संत नामदेव धर्मशाला के लिए 4 लाख 35 हजार रुपये की राशि दे चुके हैं।


डिप्टी स्पीकर ने बताया कि पाबड़ा की ग्राम पंचायत ने सैन समाज व प्रजापत समाज की धर्मशालाओं के लिए जमीन व एक-एक लाख रुपये की राशि देकर सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारे का परिचय दिया है। ऐसी भावना के लिए उन्होंने सरपंच अंशु पाबड़ा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश ढिल्लो व पंचायत की सराहना की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी इन सामाजिक विकास कार्यों के लिए आर्थिक मदद देते रहेंगे।


डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वर्तमान सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घर-द्वार तक पहुंचा रही है जिससे प्रदेश में भ्रष्टïाचार कम हुआ है और पारदर्शिता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में पैसे देकर तथा राजनीतिक प्रभाव से नौकरियां मिलती थीं लेकिन वर्तमान सरकार ने योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी देने की जो नीति बनाई है उसका सबसे अधिक लाभ समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग को मिला है। जिन परिवारों में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है उनके बच्चों को 5 अतिरिक्त अंक देकर मदद की जा रही है।


कार्यक्रमों को हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा महामंत्री आशारानी खेदड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मीना देवी, रामफल नैन, सरपंच अंशु पाबड़ा, प्रतिनिधि राजेश ढिल्लों, कीर्ति रतन शर्मा, ज्ञानी राम, सोनू, जगदीश सांचला, उषा अनेजा मंडल अध्यक्ष, कुलदीप पाबड़ा, रामदिया, जय सिंह, टेकचंद, मास्टर ओमप्रकाश, मनोहर लाल, रमेश कुमार, रणसिंह प्रजापत, होशियार सिंह, रामधारी सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।