एचएयू के कृषि मेले में फसल प्रतियोगिता में किसानों ने जीते इनाम

September 9, 2021

एचएयू के कृषि मेले में फसल प्रतियोगिता में किसानों ने जीते इनाम

हिसार  9 सितंबर रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला (रबी) के दौरान किसानों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए फसल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके तहत उन किसानों को सम्मानित किया गया जिनकी फसल स्वस्थ व बेहतरीन थी। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया था जिसने फसल के सभी पहलुओं को देखने के बाद परिणामों की घोषणा की। कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि दो साल बाद आयोजित किए गए इस किसान मेले में किसानों का रूझान बहुत अधिक देखने को मिला। किसानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान इस तरह की प्रतियोगिताओं से किसानों का उत्साह वर्धन होता है और अन्य किसान भी प्रेरणा लेते हैं।
इन किसानों की फसल रही विजेता
विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा ने बताया कि मेले के दौरान आयोजित फसल प्रतियोगिता में गांव धांसू के किसान मांगेराम की अरण्ड की खेती प्रथम, कोहली के अनिल कुमार की मुंगफली प्रथम, ढाबी कलां के विरेंद्र की कपास प्रथम, किरतान के अभिमन्यु की कपास द्वितीय, आर्यनगर के विकास का गवार प्रथम, कालीरावण के शमशेर का मक्का प्रथम, दौलतपुर के किसान कर्मबीर सिंह का धान व लहसून प्रथम, चमराड़ा के किसान सुधीर की अरबी प्रथम व करौंदा द्वितीय, डाया के किसान नरेश की की हल्दी प्रथम, सलेमगढ़ के विकास की मशरूम प्रथम, बिश्नपुरा के गुरबाण सिंह के प्याज प्रथम, केलरम के किसान बलवान का करेला प्रथम, अडक़वास के किसान बलराज का करौंदा प्रथम, दौलतपुर के किसान सोनू का बेलपत्र प्रथम, जौरासी के रामप्रकाश की मौसमी प्रथम, प्रभुवाला के किसान परविंद्र का नींबू प्रथम व माल्टा द्वितीय स्थान पर रहा।
सब्जी विज्ञान विभाग की प्रदर्शनी रही प्रथम
सह-निदेशक विस्तार एवं मेला अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मेले के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया था। इसमें कॉलेज की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में सब्जी विज्ञान विभाग की प्रदर्शनी प्रथम जबकि क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र उचानी की मक्का व कीट विज्ञान विभाग की प्रदर्शनी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। बैंकों की श्रेणी में भारतीय स्टेट बैंक प्रथव जबकि बैंक ऑफ बरौदा, यूनियन बैंक द्वितीय रहा। लुवास, एमएचयू व राज्य के विभागों की श्रेणी में कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस एंड टैक्नोलोजी प्रथम जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हिसार द्वितीय स्थान पर रहा। प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में काम्बोज बी फार्म प्रथम जबकि वेदांता मशरूम प्लांट द्वितीय स्थान पर रहा। अन्य समूहों में एग्री टूरिज्म प्रथम जबकि एबिक(जल संरक्षण के लिए) द्वितीय स्थान पर रहा। बीज की श्रेणी में शक्ति वर्धक सीड्स प्रथम जबकि सुपर सीड्स द्वितीय स्थान पर रहा। कीटनाशकों की श्रेणी में क्रिस्टल क्रॉप प्रोडेक्शन प्रथम रहा। रसायनों की श्रेणी में आईसीएल की प्रदर्शनी प्रथम जबकि एमडी बॉयोकॉल्स की प्रदर्शनी द्वितीय स्थान पर रही। मशीनरी व टै्रक्टर श्रेणी में रामफल ऑटो मोबाइल प्रथम जबकि ओसवाल उद्योग द्वितीय स्थान पर रहा। फार्मास्यिुटिकल की श्रेणी में फोनेक्स लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड प्रथम जबकि क्यूर वेट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड व अशोका होम्योथिक लेबोरेट्री द्वितीय स्थान पर रही।
बीज व फलदार पौधों सहित मेले में हुई 70 लाख रूपये के बिक्री