किरण चौधरी ने की बर्बाद फसलों के उचित मुआवजा देने की मांग

September 9, 2021

किरण चौधरी ने की बर्बाद फसलों के उचित मुआवजा देने की मांग

बरसात से कपास व मूंग की फसलें हुई बर्बाद
करनाल प्राकरण की हो जांच

भिवानी, 9 सितम्बर रवि पथ :

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने मौसम के कारण खराब हुई कपास व मूंग की फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
किरण चौधरी ने अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत आज गांव पटौदी खुर्द, पटौदी कलां, भारीवास, झुल्ली, खावा, मण्ढाण, धारण, ढाणी रिवासा, निगाना कलां, निगाना खुर्द, ढाणी माहू, ढाणी भलवाना, बजीणा, कोहाड़, दिनोद आदि में सभाओं को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने इस दौरान खेतों में जाकर कम बरसात के कारण खराब हुई कपास व मूंग की फसल का जायजा भी लिया। उन्होंने तुरंत प्रभाव से उच्च अधिकारियों को सूचित करवाया ओर किसानों के लिए मुआवजे की मांग की। केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए नये एमएसपी मूल्यों को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि यह किसानों के साथ मजाक है। किसानों की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। खाद, बीज, दवाईयां और रोजमर्रा की चीजों के दाम भी रिकार्ड है।
उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार 2022 तक किसानों की फसलों का मूल्य दो गुणा करने का वायदा करती है दूसरी ओर उसे पिछले साल सिर्फ ढाई फीसदी और इस साल घटाकर दो फीसदी की रेट बढ़ोतरी का झुनझना थमा दिया। इस अवसर पर हरि सिंह सांगवान अधिवक्ता, परमजीत मडडू, रोबिन पंघाल, सुनील भारीवास, कृष्ण ख्यालिया, अजय पंघाल, संदीप सरल आदि मौजूद थे।