हड़ताल को लेकर उकलाना में डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक

June 17, 2019

हड़ताल को लेकर उकलाना में डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक, आगामी आदेश तक जारी रहेगी हड़ताल
रवि पथ उकलाना 17 जून 19
पश्चिमी बंगाल में हुए डॉक्टर पर हमलें एवं पीजीआई रोहतक में हुए कांड को लेकर उकलाना में डॉक्टर एसोसिएशन की एक बैठक डॉ पीएस सागवान की अध्यक्षता में उकलाना लायंस क्लब भवन में हुई।


इस बैठक में डॉक्टर पीएस सांगवान सहित नीमा उकलाना के प्रधान डॉ योगेश गर्ग खत्री सचिव डॉ राजेश सिंगला समेत उकलाना के सभी अस्पतालों के डॉक्टर मौजूद रहे।
इस मीटिंग में डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई गई वहीं 1 दिन की चल रही सांकेतिक हड़ताल पर भी विचार-विमर्श किया गया ।
जानकारी के लिए बता दें कि आज उकलाना में सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी हस्पतालओं में इमरजेंसी को छोड़कर ओपीडी एवं अन्य सुविधाएं बंद रही।
इस संदर्भ में उकलाना के लायंस क्लब भवन में डॉ पीएस सागवान की अध्यक्षता में मीटिंग की गई और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।


डॉक्टर सागवान ने कहा कि जिस प्रकार से देश में डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं वह निंदनीय है। इसके लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जाने चाहिए वही डॉक्टर सांगवान ने कहा कि उकलाना में आज की हड़ताल कामयाब रही और जब तक आगामी कोई ऊपर से आदेश नहीं आते तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर सागवान ने कहा कि कोलकाता में जिस प्रकार से एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई और उसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर जो हमला किया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर अपने मरीज को लेकर कभी गलत नहीं करता और परिजनों द्वारा जो वहां के डॉक्टर के साथ किया गया वह गलत है। अगर ऐसे हालात रहे तो कोई भी डॉक्टर किसी सीरियस मरीज की जांच और इलाज नहीं करेगा। डॉ सागवान ने कहा कि उकलाना में एमबीबीएस और नीमा के डॉक्टरों ने जो हड़ताल की वह कामयाब रही और आगामी आदेशों तक हड़ताल जारी रहेगी।

इस मौके पर डॉक्टर पीएस सांगवान, उकलाना नीमा के अध्यक्ष डॉ योगेश खत्री, सचिव डॉ राजेश सिंगला, डॉक्टर तेजपाल गिल, डॉ जयभगवान राजलीवाल, डॉक्टर अनिल गोयल,
डॉक्टर संपत बंसल, डॉक्टर विचित्र शर्मा, डॉ राजेंद्र शर्मा, डॉ सीमा पूनिया, डॉक्टर पूजा गुप्ता, डॉ आनंद अग्रवाल, डॉक्टर गौरव कालड़ा, डॉक्टर पंकज गर्ग, डॉ वीरेंद्र दानोदिया, डॉ रोहित अनेजा आदि मौजूद रहे।