लघु सचिवालय में जीएसटी हेल्पडेस्क स्थापित

June 15, 2019

लघु सचिवालय में जीएसटी हेल्पडेस्क स्थापित
करदाताओं व डीलर्स की दिक्कतों के समाधान के लिए ईटीओ को नोडल अधिकारी बनाया, हेल्पलाइन नंबर व मेल आईडी भी जारी की
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 15 जून 19


करदाताओं व डीलर्स की जीएसटी संबंधी समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए स्टेट टेक्स के डिप्टी एक्साइज एंड टेक्सेशन कमिश्नर समीर यादव ने लघु सचिवालय में जीएसटी हेल्पडेस्क की स्थापना की है।
उन्होंने बताया कि यह हेल्पडेस्क सभी करदाताओं व डीलर्स की जीएसटी संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके लिए ईटीओ संजीता कोचर को पीआरओ कम नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनकी टीम में टेक्सेशन इंस्पेक्टर संदीप पूनिया, प्रोग्रामर अनिल गोस्वामी व कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप सैनी को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि करदाताओं व डीलर्स की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 01662-239794 स्थापित किया गया है जिस पर समस्याओं को सुनने व उनका समाधान करने के लिए पूरी तरह से समर्पित टीम की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही करदाता व डीलर्स अपनी समस्याएं हेल्पडेस्कडीईटीसीएचएसआर एट जीमेल डॉट कॉम नामक मेल पर भी भेज सकते हैं। इसके अलावा अपनी समस्याओं के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस पर डीईटीसी समीर यादव अथवा ईटीओ संजीव सिंगला से उनके कार्यालय में मुलाकात कर सकता है।