बारिश के कारण गिरी मकान की छत

June 18, 2019

बारिश के कारण गिरी मकान की छत
सोए परिवार में महिला को लगी चोट
रवि पथ ब्यूरो उकलाना 18 जून 19

सोमवार रात्रि उकलाना क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण गांव किनाला के एक परिवार के मकान की छत गिरने से परिवार के सदस्यों को चोट आई, वहीं काफी नुकसान भी हुआ।
खंड उकलाना के गांव किनाला में रात हुई बारिश से एक दलित परिवार के मकान की छत गिर गई। जिसमें छत के नीचे सोए हुए परिवार में महिला दर्शना को सबसे अधिक चोटे आई। मकान की छत गिरने से वहां पर रखा हुआ सामान भी नष्ट हो गया वही परिवार के लोगों को आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।
पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।


पीड़ित परिवार के पड़ोसी रघुवीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को बारिश के कारण मकान की छत गिर गई। जिससे शमशेर सिंह के मकान का सारा सामान नष्ट हो गया वहीं उसकी पत्नी दर्शना को काफी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार अपने मकान में छत के नीचे सोया हुआ था और बारिश के कारण छत गिर गई। रघुवीर ने पूरे गांव की ओर से सरकार से पीड़ित परिवार की सहायता की अपील की है।


महिला दर्शना ने बताया कि उसका परिवार रात को सो रहा था तभी बारिश हुई और उसके मकान की छत गिर गई। जिसके कारण घर का सामान भी नष्ट हो गया और उसे काफी चोटें आई है।
महिला दर्शना ने बताया कि उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है जबकि पूरा परिवार मात्र 300 रुपये की दिहाड़ी, मजदूरी करके काम चला रहा है। महिला दर्शना ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें सहायता दी जाए।