योग सहायक भर्ती में ठेकेदार बंद व भष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपा

August 20, 2021

योग सहायक भर्ती में ठेकेदार बंद व भष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपा

शुक्रवार  10 अगस्त 2021  रवि पथ :

हिसार/आयुष विभाग द्वारा हरियाणा की व्यायामशाला में योग वॉलिंटियर लगाए जाने है जिनके फार्म भरकर सिविल हॉस्पिटल हिसार में जमा करवाए जा रहे है।जिसमें भष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीसी स्वापनील रविंद्र पाटील को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर योगाचार्य विकास योगी,विनोद कुमार,कुलदीप सातरोड़ मौजूद रहे।

कुलेरी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि मैं अपना फार्म जमा करवाने गया तो वहां पर मौजूद कर्मचारी ने कागज चैक करके बोला भाई सीधी बात बताऊं के इन कागजा का कोई फायदा कोनी। उन्होंने कहा 36 पोस्ट है और अब तक 300 + फार्म भरे जा चुके है। तेरे पास 60 हजार रूपये है तो फार्म जमा करवा जा नहीं तो इनको रद्दी में फेकेंगे। मैं अपना फार्म वापस ले आया। नंबर मांगा तो बोला चोरी हो गया फोन दूसरे के फोन म सिम डाल रखी है। वह बोला जब टेंडर निकालता है। तौ ठेकेदार रूपये भरता है। वो तो कमाएगा ही मैं खुद ठेकेदारी प्रथा से तंग हूं। हरियाणा सरकार को अन्य भर्तियां की तरह ऑनलाइन फार्म भरवा कर लिखित व शारिरिक परीक्षा लेकर भर्ती प्रक्रिया करनी चाहिए ताकि मेहनती युवाओं को रोजगार मिले है। भष्ट्राचार खत्म हो। सुनील कुमार के कहा कि बता दूं कि केवल एक साल के लिए आयुष योग सहायक नियुक्त किए जाएगें और तनख्वाह 11000₹ होगी। फिर हटा दिए जाऐगें तो दोबारा भर्ती होगी।अब बताओ कि 12 महीने 11 हजार सैलरी होगी। यानि 1 लाख 32 हजार 60 हजार पहले दिये तो 72000 रूपये साल कि आमदनी।
उसने कहा लिस्ट जारी करना हमारे हाथ में है जिस दिन 36 लोगो ने 60 हजार के हिसाब रूपये जमा करा दिये। उस दिन लग जाएगें। प्रतिदिन सुबह-शाम सर्दी-गर्मी 2-2 दो घंटे की ड्यूटी और 10-20 कि.मी. दूर योग सिखाने के लिए बाईक-स्कूटी 100₹ का तेल खर्चा। रजिस्टर हाजरी,फोटो और सिखाने के लिए ग्रामीणों को बुलाना ये समस्या अलग तथा साफ सफाई व देखरेख करना।
सुनील कुमार है कि मैं तो ये फार्म नहीं भर रहा। अगर कोई ये कहे कि ये झूठ है और सच्चाई जानकार कानूनी कार्यवाही करना चाहे तो मैं ठेकदार के कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़वाने के लिए तैयार हूँ।
आप सभी और हरियाणा सरकार तथा आयुष विभाग से निवेदन है कि ये प्रक्रिया बंद कि जाए और सीधे तौर पर लिखित, शारिरिक या मौखिक परीक्षा लेकर योग्य युवाओं का चयन किया जाए।