सीजेएम ने मानसिक बीमार व दिव्यांगों के लिए बनी योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की

June 15, 2019

सीजेएम ने मानसिक बीमार व दिव्यांगों के लिए बनी योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 15 जून 19
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायधीश अरुण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने एडीआर सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों तथा अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में सीजेएम सुरेंद्र कुमार ने मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग लोगों के लिए बनाई गई योजना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर आधारित योजना, गरीबी उन्मूलन योजना, पर्यावरण व जल संरक्षण, दहेज प्रथा, जीवों के अधिकार, घरेलू हिंसा, बंदियों के अधिकार व उनकी नियमित जांच आदि विषयों की विस्तार से समीक्षा की। इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को कहा गया।


सीजेएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे लोगों की सही समय पर जांच व उनका समुचित इलाज करवाना बहुत जरूरी है ताकि इन्हें ठीक करके पुनः समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने नशाखोरी की बढ़ती हुई समस्या पर नियंत्रण के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को मिलकर कार्य करने का आग्रह किया व उन्हंे जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व वन विभाग को निर्देश दिए कि वे पर्यावरण, जल संरक्षण, जीव अधिकारों जैसे विषयों पर स्कूली बच्चों को संवेदनशील बनाएं और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सहयोग से स्कूल परिसरों में अधिक से अधिक पौधारोपण करें।


उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने करनैल सिंह बनाम हरियाणा सरकार मुकदमें में 31 मई 2019 को एक फैसला देते हुए सभी प्रकार के जीव जंतुओं को विधिक दर्जा प्रदान किया है तथा सभी जीव-जंतुओं के पूरे साम्राज्य को मानव की तरह कानूनी अधिकार, कर्त्तव्य तथा जिम्मेदारियां दी हैं। उपरोक्त फैसले में हरियाणा राज्य के सभी लोगों को जीव-जंतुओं का संरक्षक घोषित किया गया है। इस प्रक्रिया में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने 13 जून को पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी के लिए भी एक वर्कशॉप का आयोजन किया था। इसमें प्रतिभागियों को प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया था।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डीएस सैनी, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, जिला वन अधिकारी वेद प्रकाश, बीडीपीओ संदीप शर्मा, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एसडीओ अपरनेश कौशिक, मनोवैज्ञानिक डॉ. शालू, जिला शिक्षा अधिकारी नीता अग्रवाल, डीएफएससी सुभाष सिहाग व डीपीओ सुनीता यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।