गौ सेवा से मिलता है सच्चा पुण्य : डॉ. चंद्रा

February 22, 2020

गौ सेवा से मिलता है सच्चा पुण्य : डॉ. चंद्रा
राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने जिला में आयोजित कई कार्यक्रमों में की शिरकत
लाखों रुपये की सांसद निधि से तैयार हुई कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
उकलाना, 22 फरवरी रवि पथ
राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि गाय की सेवा करने से मनुष्य को सच्चा पुण्य मिलता है। गाय में सभी देवी देवता वास करते हैं और इसका दूध अमृत से कम नहीं है। सांसद सुभाष चंद्रा ने यह बात आज उकलाना स्थित श्री कृष्ण गौशाला में 20 लाख रुपये की लागत से बनवाए गए शैड व चारा भंडार गृह का उद्घाटन करते हुए कही।
इसके अलावा सांसद ने आज खंड उकलाना में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद चंद्रा ने सांसद निधि से तैयार करवाई गई कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।
श्री कृष्ण गौशाला में चारा भंडार गृह व शैड के उद्घाटन अवसर पर गौ सेवा प्रबंधन कमेटी ने इस कार्य के लिए सांसद निधि से 20 लाख रुपए की सहायता देने पर डॉ सुभाष चंद्रा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा की जो व्यक्ति अच्छी भावना के साथ गौ सेवा करता है उसे उसका फल जरूर मिलता है और मन में प्रसन्नता का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दूध ही नहीं बल्कि मल-मूत्र सहित उसकी प्रत्येक वस्तु व्यक्ति के लिए वरदान है।

सांसद चंद्रा ने गांव दौलतपुर में श्योराण ऑर्गेनिक कृषि फार्म का दौरा किया और यहां तैयार किए जा रहे ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खेतों में घूमकर ऑर्गेनिक विधि से तैयार किए गए किन्नू के पौधों व गेहूं की फसल आदि के बारे में जानकारी ली। कृषि फार्म के मालिक भीम श्योराण ने सांसद डॉ सुभाष चंद्रा को बताया के ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किए गए किन्नू के बाग में लागत 90 प्रतिशत तक कम है और बाजार में इसकी मांग भी ज्यादा है। उकलाना में सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में 21 लाख रुपये की सांसद निधि से बनवाए गए हॉल व कमरों, गांव दौलतपुर की गुरु रविदास चौपाल में 5 लाख रुपये की लागत से बने कमरों, गांव बूढाखेड़ा के स्वर्ग आश्रम में 5 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए शैड का भी उद्घाटन किया। सभी गांवों में ग्रामीणों ने सांसद का भव्य स्वागत करते हुए विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल, श्री कृष्ण गौशाला के संरक्षक रामस्वरूप धायल, उपप्रधान रोशन लाल मित्तल, सचिव रमेश फरिदपुरिया, सदस्य सतीश बंसल, सत्यभूषण जिंदल, सुभाष गर्ग, नरेंद्र गर्ग, श्याम सुंदर बंसल, मदन गोयल, विनोद गोयल, रमेश गोयल, राजकुमार गर्ग, सतबीर भैरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कई गांवों के सरपंचों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।