आदमपुर को नगर पालिका का दर्जा देने के प्रस्ताव पर बैठक आयोजित

January 18, 2021

आदमपुर को नगर पालिका का दर्जा देने के प्रस्ताव पर बैठक आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को आदमपुर का नक्शा तैयार करने के दिए निर्देश

हिसार, 18, जनवरी रवि पथ :

आदमपुर को नगर पालिका का दर्जा देने के प्रस्ताव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को राजस्व, शहरी स्थानीय निकाय, समान्य प्रशासन, पंचायत विभाग, सांख्यिकी विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने आदमपुर में नगरपालिका की सीमाओं के निर्धारण को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आदमुपर के तहसीलदार को क्षेत्र का नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका के क्षेत्र में मंडी आदमपुर, जवाहर नगर तथा आदमपुर गांव की पंचायतों को शामिल किया जा सकता है। इनके शामिल होने से प्रस्तावित नगरपालिका का कुल क्षेत्रफल लगभग 1966 हैक्टेयर होगा।

बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंडी आदमपुर को नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया पर कार्य शुरू कर दिया है। आदमपुर नगरपालिका बनाने के संबंध में एसडीएम, डीटीपी, बीडीपीओ, तहसीलदार आदमपुर, डीएसओ, नगर निगम इत्यादि विभागों से रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
बैठक में एसडीएम हिसार अश्वीर नैन, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, नगर निगम से डॉ. प्रदीप कुमार, डीडीपीओ सुरजभान, आदमपुर तहसीलदार रामनिवास भाम्बू, आदमपुर बीडीपीओ संदीप कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी अमिता चौधरी, एटीपी रामबीर सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।