गुजरात मॉडल से कई गुना बेहतर चौधरी बंसीलाल जी का विकास मॉडल- श्रुति चौधरी

April 8, 2019

गुजरात मॉडल से कई गुना बेहतर चौधरी बंसीलाल जी का विकास मॉडल- श्रुति चौधरी
-चौधरी बंसीलाल जी के पदचिन्हों पर चलकर करेंगे क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास- श्रुति चौधरी

रवि पथ  ब्यूरो बाढड़ा, 8 अप्रैल

श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा के विकास की कहानी चौधरी बंसीलाल जी का जिक्र किए बिना पूरी नही हो सकती है।आज हरियाणा का शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां चौधरी बंसीलाल जी का किया हुआ विकास नजर न आता हो, चाहे बात शिक्षा की हो, रेगिस्तानी जमीन में इरिगेशन प्रौद्योगिकी अपनाकर ऊँचाई वाले स्थान तक पानी पहुचाने की बात हो या फिर लोगों के जीवन स्तर में बदलाव हो, हर स्तर पर उनकी मौजूदगी लोगों के दिलों दिमाग में मजबूती से दर्ज है, वे आज आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अपने संसदीय क्षेत्र के गांव ढाणी फोगाट,पातुवास, मेहराना, रामनगर, ओर कपूरी आदि गांवों में सम्बोधित कर रही थी।

श्रुति चौधरी ने कहा कि भाजपा के 5 वर्ष के शासनकाल मे हमारा प्रदेश व हमारा क्षेत्र विकास के मामले में बहुत पीछे छूट गया है न लोगों को पीने का पानी मिल रहा है और न कोई बड़ा अस्पताल, कॉलेज, स्कूल आदि बना सके और न हमारे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह किस तरह का विकास मॉडल है जहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। श्रुति चौधरी ने कहा कि यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधि ने महज ढाई साल में यह कहकर अपने हाथ खड़े कर लिए की मैं क्षेत्र का विकास नही करवा सकता ओर विकास करवाना मेरे बूते की बात नही है और वे जनता के सामने खुद को लोकसभा चुनाव व सांसद के लिए अयोग्य मान चुके थे ओर ऐसी स्थिति में क्षेत्र का विकास के मामले में पीछे रहना स्वभाविक है। श्रुति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही चौधरी बंसीलाल जी के पदचिन्हों पर चलकर उनके द्वारा दिखाए गए सार्थक विकास के मॉडल को अपनाकर क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करेंगे और क्षेत्र को विकास के मामले में आगे लेकर जाना ही मेरा राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है। इस दौरान श्रुति चौधरी का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया।