शूटर काजल सैनी का चीन व जर्मनी वर्ल्ड कप हेतु भारतीय टीम में चयन

April 7, 2019

शूटर काजल सैनी का चीन व जर्मनी वर्ल्ड कप हेतु भारतीय टीम में चयन

रवि पथ ब्यूरो रोहतक, 7 अप्रैल।

चीन तथा जर्मनी में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए रोहतक की बेटी राइफल शूटर काजल सैनी का चयन भारतीय टीम में किया गया है। चौथी रैंक प्राप्त काजल वर्ल्ड कप के थ्री पोजीशन राइफल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। चीन के बीजिंग शहर में यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 21 से 29 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा जबकि जर्मनी के मुनीच शहर में इसका आयोजन 24 से 31 मई तक होगा। स्थानीय सैनीपुरा कालोनीवासी काजल सामाजिक संगठन रेडी-टू-हेल्प (आरटीएच) के संस्थापक विजय सैनी की सुपुत्री है।

काजल के कोच एवं ओहल्याण शूटिंग एकेडमी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि काजल ने फरवरी में दिल्ली में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की एमक्यूएस कैटेगरी में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन ने भारतीय टीम में उनके चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतने में कामयाब होगी।

काजल ने नेशनल में जीते थे 6 मेडल

कोच मनोज ने बताया कि काजल पिछले दो सालों से नेशनल चैंपियनशिप के राइफल शूटिंग इवेंट के सीनियर वर्ग में हरियाणा की ओर से सर्वाधिक मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी है। पिछले साल नवम्बर में केरला में हुई 62वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2018 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए काजल ने हरियाणा के लिए 6 मेडल जीते थे जिनमें 3 गोल्ड, एक सिल्वर तथा 2 ब्रांज मेडल शामिल थे। इससे पूर्व, दिसम्बर 2017 में हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी इस युवा शूटर ने तीन मेडल, जिनमें एक गोल्ड व दो ब्राॅज मेडल जीते थे। इसके अलावा काजल ने पिछले साल जयपुर में सम्पन्न हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था जिसके आधार पर उनका चयन मलेशिया में हुई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया था।

परिजनों में खुशी का माहौल

काजल का भारतीय टीम में चयन होने से परिजनों में खुशी का माहौल है। काजल के पिता विजय सैनी का कहना है कि काजल की इस उपलब्धि से घर में उत्साह व आनंद का आलम है। चीन व जर्मनी में होने वाले दोनों ही वर्ल्ड कप में विश्वभर के टाॅप शूटर हिस्सा लेंगे मगर उन्हें विश्वास है कि काजल का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। उन्होंने बताया कि काजल फिलहाल दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में वल्र्ड कप की तैयारी कर रही है। काजल की माता सुनीता सैनी का कहना है कि भारतीय टीम में चयनित होने के लिए उनकी बेटी ने काफी मेहनत की है और वह आश्वस्त है कि काजल वर्ल्ड कप में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।