जिला में अभी तक बर्ड फ्लयु का कोई मामला नहीं : उपायुक्त

January 11, 2021

जिला में अभी तक बर्ड फ्लयु का कोई मामला नहीं : उपायुक्त

हिसार, 11 जनवरी रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार जिला में अभी तक बर्ड फ्लयु का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जिला में लगभग 425 पोलट्री फार्म, जिनमें 41 लाख 63 हजार 822 पक्षी हैं। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लयु बीमारी से निपटने की दिशा में रैपिड रिसपोंस टीम का गठन किया जा चुका है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा विभिन्न पोलट्री फार्म से 85 सैंपल लेकर आरडीडी लैब जालंधर भेजे गए थे, जिनकी जांच में इस बीमारी का होना नहीं पाया गया है।


इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग हिसार के उपनिदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद वत्स ने बताया कि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. राज शेखर वुंडरू के दिशा-निर्देशों पर जिला के विभिन्न पोलट्री फार्म की निगरानी की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे चिकन व अंडो का सेवन करते समय साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।