अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 अप्रैल को करनाल में किया जाएगा- बजरंग गर्ग

January 12, 2021

अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 अप्रैल को करनाल में किया जाएगा- बजरंग गर्ग

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में युवक-युवती के

परिचय वाली पुस्तक का विमोचन किया जाएगा- बजरंग गर्ग
परिचय सम्मेलन के माध्यम से एक ही मंच पर युवक-

युवतियों को मनचाहा वर-वधु मिलने में आसानी होती है- बजरंग गर्ग

हिसार हरियाणा अग्रोहा रवि पथ –

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समाज के संगठन को पहले से ज्यादा मजबूत करने व जरूरतमंद की मदद करने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल युवा संगठन व अग्रोहा धाम के नेतृत्व में करनाल में 21 वां अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 अप्रैल 2021 को रामलीला मैदान किया जाएगा। जिसमें देश के कौने-कौने से अग्रवाल युवक-युवतियां भारी संख्या में भाग लेंगे। परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। परिचय सम्मेलन के माध्यम से एक ही मंच पर युवक-युवतियों को मनचाहा वर-वधु मिलने में आसानी होती है और विवाह शादियों के फिजूल खर्ची पर रोक लगती है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले युवक-युवतियों के ठहरने व खाने आदि व्यवस्था संगठन की तरफ से की जाएगी और जो भी परिवार अपने बच्चों की शादी कराना चहाएगा। उनकी शादी भी संगठन की तरफ से कराई जाएगी। शादी की व्यवस्था का पूरा खर्चा के साथ-साथ लड़की को 1.5 लाख रुपए का सामान भी समाज की तरफ से दिया जाएगा। परिचय सम्मेलन कराने व युवक-युवतियों की शादी कराने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम संयोजक अग्रोहा धाम के प्रदेश महासचिव व अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल के नेतृत्व में होगा।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सम्मेलन में युवक युवती के परिचय वाली पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। जिसमें युवक-युवतियों का परिवार सहित पूरा बायोडाटा उसमें होगा ताकि परिचय सम्मेलन के बाद भी अग्रवाल समाज के व्यक्ति अपने बच्चों का रिश्ता पुस्तक में युवक-युवतियों का बायोडाटा देख कर बाद में भी रिश्ते कर सके।
इस बैठक में अग्रोहा धाम के प्रदेश महासचिव रमेश जिंदल, झज्जर जिला प्रधान प्रवीण गर्ग, सिरसा जिला प्रधान कृष्ण सिंगला, कैथल जिला प्रधान राम कुमार बंसल, जींद जिला प्रधान ईश्वर गोयल, रोहतक जिला प्रधान लोकेश जैन, हिसार से प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, अग्रवाल सभा भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।