डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कल आएंगे नारनौल, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

July 14, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कल आएंगे नारनौल, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

नारनौल रवि पथ :

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का 16 जुलाई को जिला मुख्यालय का दौरा फाइनल हो गया है। वह प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार में नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी के शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार नवनिर्वाचित चेयरपर्सन समेत नगर पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। तत्श्चात समारोह होगा, जिसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। इस दौरे में उनके साथ नारनौल नगर निकाय चुनाव के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव साथ रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लघु सचिवालय से जिले में लोक निर्माण विभाग बी एंड आर की ओर बनने वाली सड़कों का शिलान्यास भी करेंगे। इसके पश्चात दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुल बाजार स्थित अरोड़ा भवन पंजाबी सभा धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। डिप्टी सीएम के दौरे को सफल बनाने के लिए जजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में मौजूद रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं। सिकंदर गहली ने बताया कि डिप्टी सीएम वार्ड नंबर 16 से पार्षद निर्मला काला के आकस्मिक निधन पर सांत्वना व्यक्त करने उनके पुरानी मंडी स्थित घर जाएंगे। इसके बाद पुरानी मंडी में जजपा कार्यकर्ता दीपक यादव के घर जाएंगे। यहां से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरियावास में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। कोरियावास के बाद वह नई मंडी में दोपहर दो बजे जजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मुकेश मित्तल के घर जाएंगे। दोपहर ढाई बजे रेवाड़ी रोड सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डिप्टी सीएम डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। यहां से वह सीधे गुरुग्राम लौटा जाएंगे। जहां वह शाम छह बजे क्रॉउन प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे।