हरियाणा पुलिस महानिदेशक,  मनोज यादव ने आज अंबाला रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध, कानून एवं व्यवस्था और अन्य संबंधित मुद्दों की समीक्षा की

March 8, 2019

पंचकूला, रवि पथ ब्यूरो

  • हरियाणा पुलिस महानिदेशक,  मनोज यादव ने आज अंबाला रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध, कानून एवं व्यवस्था और अन्य संबंधित मुद्दों की समीक्षा की।

यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की निगरानी कर ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, नशाखोरों पर शिकंजा कसते हुए, नशाखोरी का अवैध धन्धा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होने सभी जिलों में मोस्ट वांटेड, उद्घोषित अपराधियों और बेल जम्परों को पकडने के लिए भी कडे निर्देश दिए।

अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था के रखरखाव की समीक्षा करतेे हुए डीजीपी ने कहा कि आम लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है, इसलिए, सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित करे ताकि कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे। इसके अलावा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबे, धर्मशालाएं, टैक्सी-स्टैंड, सराय, मॉल, बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों के साथ-साथ, घुमंतू लोग जो झुग्गी-झोपडियों में अभी कुछ समय से आकर रहने लगे हों, उनकी गहनता से जांच करें कि उनमें या उनके आसपास कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति ना छिपा हो। ऐसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफतार कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस अधिकारियों को अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का आह्वान करते हुए  श्री यादव कहा कि पुलिस आम नागरिकों की भावना का आदर करे ताकि जनता में पुलिस का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।  जब भी कोई परेशान नागरिक एक उम्मीद के साथ पुलिस के पास आता है तो उसकी शिकायत का निवारण करना हमारा मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने अधीनस्थों कर्मचारियों की सभी प्रकार की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए भी निर्देश दिए।

इससे पहले,  यादव ने आफिसर्स इन्सटीट्यूट, अंबाला शहर में पौधारोपण भी किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अंबाला रेंज  आर.सी. मिश्रा, रेंज के सभी जिला पुलिस अधीक्षक, अन्य राजपत्रित अधिकारी और निरीक्षक भी उपस्थित थे।

बाद में, डीजीपी ने करनाल रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध की स्थिति, कानून एवं व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर आयोजित एक अन्य समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि सभी पुलिस अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें। बैठक में करनाल रेंज के आईजी योगिंदर सिंह नेहरा और रेंज के अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags: , , , ,