डिटेक्टिव स्टाफ को हत्या के मामलें में मिली बड़ी कामयाबी

March 8, 2019
  • एकलव्य स्टेडियम के बाहर अक्षय की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफतार,
  • आपसी रंजिश के तहत दिया हत्या की वारदात को अंजाम,
  • पुलिस लेगी अदालत से सभी आरोपियों को रिमांड पर,

जींद, रवि पथ ब्यूरो
एकलव्य स्टेडियम के बाहर 24 फरवरी को जींद निवासी अक्षय की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी जींद निवासी पारूल नैन व उसके अन्य दो साथी ज्वाहर नगर जींद निवासी अंशुल व अंकित को गुप्त सूचना पर ज्वाहर नगर जींद व निर्जन से डिटेक्टिव पुलिस ने गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की हैं। पुलिस तीनों आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि हत्या के पूरे मामलें का पता लगाया जा सके। डीएसपी रामभज खत्री व डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज समरजीत सिंह, सिटी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि 24 फरवरी को आपसी रंजिश को लेकर पारूल नैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एकलव्य स्टेडियम के बाहर जींद निवासी अक्षय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अक्षय के मौसा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही करते हुए पारूल नैन, अंशुल व अंकित को ज्वाहर नगर जींद व निर्जन से गिरफतार कर लिया। पुलिस तीनों आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पूरे मामलें का पता लगाया जा सकें।