राष्टï्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न मामलों हेतू प्रेजाइडिंग ऑफिसर तथा अधिवक्ता नियुक्त

July 8, 2021

राष्टï्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न मामलों हेतू प्रेजाइडिंग ऑफिसर तथा अधिवक्ता नियुक्त

हिसार, 08 जुलाई  रवि पथ :

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में 10 जुलाई को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में लोगों के लंबित मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिफा ने बताया कि स्थानीय परिसर में आयोजित की जाने वाली लोक अदालत में नागरिकों के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए विभिन्न न्यायाधीशों की अध्यक्षता में अलग-अलग कोर्ट स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीएस वधवा व विवेक गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली लोक अदालत में विभिन्न बीमा कम्पनियों से संबंधित लबिंत केसों का निपटारा किया जाएगा। इसी प्रकार सिविल जज (जूनियर डिविजन) सोनिया की अध्यक्षता में लगाई जाने वाली राष्टï्रीय लोक अदालत में सिविल और आपराधिक मुकद्दमे सिविल जज (जूनियर डिविजन) हरजोत कोर की अदालत में विभिन्न कोर्ट के लंबित मामलों का समाधान किया जाएगा।


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिफा ने बताया कि अतिरिक्त सिविल जज (सिनियर डिविजन) संजीव काजला की अध्यक्षता में न्यायिक परिसर हांसी में 10 जुलाई को आयोजित की जाने वाली लोक अदालत में सिविल एवं आपराधिक मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से लोगों का सस्ता, सरल एवं समय पर न्याय मिलता है।