लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलशक्ति अभियान पर प्रकाश डाला।

July 8, 2021

लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलशक्ति अभियान पर प्रकाश डाला।

हिसार, 08 जुलाई  रवि पथ :

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जलशक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड नाटक आयोजित किए जा रहे हैं।
विभाग की नाटक मंडली द्वारा वीरवार को जिले के गांव सीसवाल में जल शक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकरों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल सरंक्षण, पौधारोपण, पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपसी भाईचारा तथा राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनओं एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

सरकार द्वारा जल सरंक्षण को लेकर विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। दिन-प्रतिदिन गिरते जा रहे भू-जल स्तर के दृष्टिïगत सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। इस योजना के तहत किसानों को 85 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी-मेरी विरासत योजनाओं के तहत पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि किसान पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर नाटक मंडली के निरंजन कलाकार, स्टेज मास्टर धर्मवीर व महाबीर, हार्मोनियम मास्टर अनिल कुमार, आजाद सिंह, सुरेश पुनियां, मनोज कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।