लोगों के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को

September 10, 2021

लोगों के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को

हिसार, 10 सितंबर  रवि पथ :

आमजन के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए 11 सितंबर को हिसार व हांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 सितम्बर को न्यायिक परिसर (हिसार) एवं उपमंडल न्यायिक परिसर हांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन अरुण कुमार सिगंल के मार्गदर्शन में आयोजित की जाने वाली लोक अदालत में लोगों के लंबित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में एनआई एक्ट मामले (धारा 138), धन वसूली मामले, आपराधिक मिश्रित मामले, एमएसीटी मामले, श्रम एवं रोजगार संबंधी विवाद, बिजली, पानी के लंबित बिल व अन्य मामले, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, सेवाएं संबंधी, राजस्व मामले, सिविल तथा आपराधिक मामलों का निपटारा किया जाएगा।